रायपुर

डिप्टी कमिश्नर आदिमजाति भी ईडी के घेरे में, कोरबा में डीएमएफ की नोडल अफसर थी
18-Oct-2022 5:05 PM
डिप्टी कमिश्नर आदिमजाति भी ईडी के घेरे में, कोरबा में डीएमएफ की नोडल अफसर थी

ईडी की टीम मंगलवार को 8 ठिकानों में डटी, एई साहू भी घेरे में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/भिलाई, 18 अक्टूबर।
ईडी की टीम मंगलवार को कुल 8 ठिकानों में जांच कर रही है। इनमें कलेक्टर रानू साहू के मायके के तीन माया वारियार के तीन असिस्टेंट इंजीनियर एसके साहू के मकान और चिप्स के दफ्तर शामिल हैं। कोरबा में पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती माया वरियर के चौहान टाउन स्थित आवास में ईडी द्वारा छापा मारा गया। ईडी की जिले में लगातार यह तीसरी कार्रवाई है।  गौरतलब हो कि श्रीमती माया वरियर दुर्ग में भी आदिवासी विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह श्रीमती माया वरियर के भिलाई चौहान टाउन स्थित निवास में जांच के लिए पहुंची।

चिप्स पहुंची ईडी टीम
इस बीच राजधानी से सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम सिविल लाइन थाने के बाजू स्थिति चिप्स के कार्यालय में भी जांच कर रही है। गिरफ्तार समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ भी हैं। समीर का दफ्तर इस भवन के पांचवे माले पर स्थित है।

डीएमएफ फंड की प्रभारी है माया
माया सैकड़ों की भीड़ में आसानी से पहचानी जा सकती है। क्योंकि वह माथे पर तीन उंगलियों के साथ चंदन का लेप (चंदन कुरी) लगाती हैं। उनके पिता टाटीबंध के अयप्पाया मंदिर में पुजारी हैं, और पति एक मीडिया संस्थान के भिलाई ऑफिस में एग्जिक्यूटिव हैं। माया की दोस्ती बालोद पदस्थापना के समय कलेक्टर रानू साहू से प्रगाढ़ हुए थे। जब रानू कोरबा कलेक्टर पदस्थ हुई, तो उन्होंने स्वयं प्रयास कर माया का तबादला भी कोरबा करवाया। इतना ही नहीं आदिमजाति विभाग की इस अधिकारी को करोड़ों के फंड वाले जिला डीएमएफ कोरबा का नोडल अफसर बनाया। डीएमएफ फंड के इस्तेमाल को लेकर ही माया ईडी के घेरे में आया।  माया के यहां से तीन लाख रूपए  मिलने की सूचना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news