दुर्ग

पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद-विजय बघेल
18-Oct-2022 7:29 PM
पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद-विजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतर्ई, 18 अक्टूबर। पीएम किसान सम्मान सम्मेलन कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में विजय बघेल सांसद लोकसभा दुर्ग  ने कहा कि भारत सरकार की महात्वपूर्ण योजना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक महत्वपूर्ण योजना है।

इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गईं थीं ।इस स्कीम के अंतर्गत किसान को छह हजार रुपए प्रति वर्ष तीन किस्तों में प्राप्त होते हैं। और यह सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में डाले जाते हैं। प्रत्येक चार माह के पश्चात कृषक को 2 हजार रुपए की सहायता राशि प्राप्त होती है।

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 8 किस्तें जारी कर चाुकी हैं । और अब किसानों को 9 वीं किश्त जल्द ही जारी की जा चुकी है , जल्दी ही मिलने की संभावना है इस स्कीम के माध्यम से किसानों को आर्थिक स्थिति को सुधारने में काफी सहायता मिलती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विडियो दिखाई गई । जिसमें किसानों के विषयों पर चार्चाा करते हुए दिखाया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कहा कि किसानों को और समृद्ध बनाने कई बड़े कदम उठाए गए हैं।

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि की शुरुआत हो रही है । किसानों के साथ धनिष्ठ नाता जोडऩे वाला देश भारत बना है । करोड़ों किसानों की समृद्ध बनाने और 16 हजार करोड़ रुपए की कि़स्त जमा हो गई है । जिसमें कोई बिचोलियों नहीं है सीधे किसानों के बैंक खाते में वे भी दिपावली से पहले पहुंचाने का काम कर रहे हैं और किसानों की भलाई के लिए किसानों की कम मेहनत हो किसानों को एक से एक बढक़र टेक्नोलॉजी में काम कर रहे हैं। किसानों के साथ युवा भी जुड़ रहे हैं आज वन नेशन वन फाइटेलाइजर क्वालिटी खाध मिल रही है ।

 देश में 85 प्रतिशत छोटे किसान है समय के साथ और छोटे ज़मीन के टुकड़े होते जा रहे हैं खेती में हम और नई ज्यादा टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं वैज्ञानिक पद्धति को बढ़ाने 22 हजार करोड़ अच्छे से अच्छे बीज किसानों को मिले 17 सौ से ज्यादा अच्छे क्वालिटी के बीज किसानों को मिले हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर ड़ॉ कर्नल एन पी दक्षिणकर कुलपति अंजोरा, ड़ॉ संजय शाक्य, संगीता साहु सरपंचा अंजोरा, ड़ॉ विकास खुठे कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा, ड़ॉ एस के थापक, ड़ॉ निशा शर्मा, ड़ॉ राजकुमार गठपालेय, ड़ॉ दिलीप चाौधरी, प्रकाश चंाद्राकर ,लोकमाणी चंाद्राकर ,सहित सैकड़ों किसान एवं  ग्रामीण रहे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news