दुर्ग

नपा कुम्हारी की सामान्य सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए, मनाया धनतेरस
22-Oct-2022 3:21 PM
नपा कुम्हारी की सामान्य सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए, मनाया धनतेरस

कुम्हारी, 22 अक्टूबर।  शुक्रवार को  दोपहर 1 बजे नवनिर्मित नगर पालिका परिषद भवन के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक संम्पन्न हुई । राजकीय गान से प्रारंभ उक्त बैठक में 12 मुख्य विषय बिन्दुओं पर प्रस्ताव क्रमवार रखा गया और सभासदन में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उसे पारित कर दिया।

इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान वार्ड नं 15 की पार्षद रागिनी निषाद ने बैडमिंटन कोर्ट गार्डन के लाईटस का रखरखाव नहीं होने, वाकिंगपाथ में बिछी टाईल्स के ऊबड़ खाबड़ होने से बुजुर्गों को दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है । जिस पर अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत करा निराकरण करने के निर्देश दिया । वार्ड नं 17 रामपुर  में महिला स्व-सहायता समूह को  3.6300 हेक्टे. भूमि सब्जी उत्पादन हेतु आबंटन के प्रस्ताव पर विशेष आमंत्रित विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि सर्वप्रथम नियम एवं शर्तें तय कर लिया जाए, किसी एक समूह को ही विशाल क्षेत्र आबंटित न कर समूहों की संख्या बढ़ाकर स्व रोजगार उपलब्ध कराया जाना जनहितकारी होगा । उपाध्यक्ष के. रविकुमार ने भी इस विषय में अधिक से अधिक महिला स्वसहायता समूह को लाभान्वित किए जाने, पर्याप्त रोजगार का समर्थन किया । साथ ही पार्षदों ने अवैध कब्जे की भूमियों के विषय पर मांग रखा कि पालिका उन्हे चिन्हित करें तथा लोकहित में उक्त भूमियों का उपयोग किया जाए । वार्ड क्रमांक 16 ग्राम परसदा में बनने वाले साहू भवन सामुदायिक भवन के लिए पार्षद महेश सोनकर एवं यूजेन्द्र साहू ने कहा कि पहले भूमि की पूरी तरह जांच कर ली जाय फिर उसके खसरा नम्बरों की पूरी जानकारी के पश्चात ही हमे भवन निर्माण की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news