सरगुजा

बलरामपुर पुलिस ने छुड़ाया, अभी भी जान के डर से पीडि़त युवक पहुंचा कोतवाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 नवंबर। मारपीट व अगवा कर पैसा लूटने व 10 लाख की फिरौती मांगने का एक मामला सामने आया है। पीडि़त युवक को बलरामपुर पुलिस ने जरूर बचा लिया, परंतु अभी भी उसे उक्त अपहरणकर्ताओं से जान-माल का डर है। आज पीडि़त युवक इसकी शिकायत को लेकर कोतवाली पहुंचा।
पीडि़त युवक अंबिकापुर जोड़ा पीपल केदारपुर निवासी सतीश कुमार सिंह (रिंकू सिंह) ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदारी का काम करता है। 19 नवंबर को वह बलरामपुर-रामानुजगंज अपने काम से गाड़ी बुकिंग कर गया था। ग्राम महुली में समसाद व उसके साथ तीन गाडिय़ों में लगभग 25 लोगों द्वारा उसे अगवा कर एक सूनसान जगह पर लेकर मारपीट किया गया। रात भर समशाद के द्वारा उसे और वाहन के चालक को गाड़ी में बैठा कर रखा गया। इस दौरान अपहरण करके ले जाने वालों ने दोनों के मोबाइल भी छीनकर स्विच ऑफ कर दिया।
पीडि़त सतीश ने बताया कि उसी दौरान वहां से अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता को भी फोन लगाकर 10 लाख रुपए की मांग की। सतीश के पिता ने यह बात अपने दूसरे बेटे को बताई। किसी तरह सतीश के भाई ने बलरामपुर एसपी से संपर्क किया। आखिरकार पुलिस सुनसान जगह से सतीश और उसके चालक को वापस ले आई।
सतीश ने बताया कि समशाद पहले उसके अंडर में काम करता था। रुपए के लेनदेन को लेकर उसने ऐसा किया, जबकि उसके द्वारा उसके रुपए उसे पहले ही दे दिया गया है। अभी भी अपहरण करके ले जाने वालों के द्वारा खतरे को देखकर पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली से की है।