राजनांदगांव

पैरादान अभियान : मुख्यमंत्री ने किया था आह्वान, नवाज ने चलाया अभियान
23-Nov-2022 3:16 PM
पैरादान अभियान : मुख्यमंत्री ने किया था आह्वान, नवाज ने चलाया अभियान

सीएम ने की पैरा दान अभियान की प्रशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव विस के सुरगी और सुकुलदैहान पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पैरादान महाभियान की शुरूआत भी रथ को हरी झंडी दिखाकर कर दी है। इस दौरान सीएम की उपस्थिति में ही दो सौ से अधिक ट्रैक्टर पैरा को किसानों द्वारा दान भी किया गया। सुरगी और सुकुलदैहान में सीएम ने पैरादान करने वाले दस-दस किसानों का सम्मान भी किया। सीएम ने कहा कि सौ ट्रैक्टर पैरादान कर इन किसानों ने प्रदेश के सामने एक मिसाल पेश की है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों जिले के प्रवास पर रहने के दौरान ही मुख्यमंत्री ने पैरादान से किसानों को जुडऩे का आह्वान किया था। जिसके बाद ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने इस अभियान की जिले में शुरुआत की है। इस अभियान के जरिये जिला सहकारी केंद्रीय बैंक किसानों को पैरादान का महत्व बताने व इससे जोडऩे के लिए एक रथ निकाल रहा है। यह रथ जिलेभर में भ्रमण करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में पैरादान अभियान इन दिनों चर्चा में है। सभी जिलों में इसको लेकर प्रयास जारी है। जिले में भी इसको सफल बनाने के लिए इस रथ की शुरूआत की गई है।

केंद्र पहुंच रहे नवाज
ज्ञात हो कि बीते दिनो भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के दौरे में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंच से किसानों को पैरादान अभियान से जुडऩे की अपील की थी। सीएम के आह्वान के बाद से ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुट गया है। पहले दौर में बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने खरीदी केंद्रो में पहुंचकर किसानों को इससे जुडऩे की अपील की थी। वहीं अब रथ निकाला जा रहा है।

गौमाता की होगी सेवा
जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक अध्यक्ष नवान खान का कहना है कि पैरादान अभियान से दो फायदे होंगे। पहला पैरा जलाने की नौबत नहीं आएगी। जिसके चलते वातावरण पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं गौठानों में पैरादान करने से वह गायों के लिए चारा का काम करेगा। जिससे गौमाता की सेवा भी हो सकेगी। इस अभियान के तहत गायों को झिल्ली व अन्य वस्तु खाने से रोका जा सकेगा। वहीं पैरा जलाने की नौबत नहीं आएगी। जिसके चलते वातावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सुरगी से निकला रथ
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सुरगी और सुकुलदैहान पहुंचे सीएम ने दोनों ही गांव में पैरादान अभियान को लेकर तैयार किए गए रथ को हरी झंडी दिखाई। दोनों ही गांवो में सीएम के समक्ष सौ से अधिक ट्रैक्टरों में किसानो ने पैरादान भी किया। इस दौरान सीएम ने दस-दस किसानों को सुरगी और सुकुलदैहान में सम्मानित भी किया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि पैरादान महाभियान के लिए जिस रथ को सीएम ने हरी झंडी दिखाई है, वह पूरे जिले का भ्रमण करेगा।

सीएम की उपस्थिति में दान
पैरा जलाने से वातावरण को सर्वाधिक नुकसान होता है। यही कारण है कि प्रदेश स्तर पर पैरादान अभियान चलाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया था। मंगलवार को जिला प्रवास पर रहे सीएम के सामने जब दो सौ से अधिक किसानों ने पैरादान किया तो मुख्यमंत्री भी गदगद नजर आए। किसानों की तारीफ  करते सीएम ने कहा कि गोधन न्याय योजना में सहभागिता का अच्छा कार्य किया गया। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के इस अभियान के लिए अध्यक्ष नवाज खान व उनकी टीम की भी प्रशंसा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news