रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर। माकपा राज्य ईकाई ने प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने की वकालत की है। कार्यकारी सचिव धर्मराज महापात्र ने एक बयान में कहा है कि आदिवासी एवं अनुसूचित जाति तबके के लोगों को आबादी के अनुसार आरक्षण को जारी रखा जाए। यह आरक्षण निजी क्षेत्र में लागू करने की मांग की है। पार्टी की दो दिवसीय राज्य समिति की बैठक के बाद जारी बयान में ने कहा कि आदिवासी एवं अनुसूचित जाति समुदाय के आरक्षण के प्रावधान की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवारी की उम्मीदवारी रद्द हो : पार्टी ने रेप जैसे संगीन अपराध के आरोपी भाजपा उम्मीदवार के निर्वाचन दावेदारी को निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि भाजपा ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है . पार्टी ने भानुप्रतापपुर के चुनाव में वहां की आम जनता से भाजपा कों पराजित करने की अपील करते हुए जो भाजपा को पराजित कर सके ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।
पार्टी ने प्रदेश में धान खरीद के मसले पर उत्पन्न समस्याओं का संज्ञान लिया और प्रदेश सरकार से इस मामले में पर्याप्त कदम उठाने और अपने वादे के अनुरूप सभी किसानों का धान खरीदने की मांग की। पार्टी ने राज्य को जीएसटी की क्षतिपूर्ति न होने के की कड़ी आलोचना की। इस वित्तीय वर्ष में 5000 करोड़ के नुकसान का अनुमान सामने आया है । मोदी सरकार की इन नीतियों से राज्य की वित्तीय स्थिति गंभीर संकट में है । इसी तरह इस दौरान केंद्र सरकार से बार बार अनुरोध केंद्र भी राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के निर्णय के चलते एनपीएस कोष में जमा 17240 करोड़ रूपयें की राशि मोदी सरकार ने वापस नहीं की। पार्टी ने केंद्र सरकार से इसे तत्काल राज्य को वापस किए जाने की पुरजोर मांग की। हसदेव इलाके के पर्सा ईस्ट और केते बसन कोल ब्लाक आबंटन को निरस्त कर पर पेड़ की कटाई पर स्थायी रोक की मांग की।
प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा की सांप्रदायिक मुहीम तेज हो गई है जो ध्रुवीकरण को इंगित करता है। पार्टी ने मंहगाई, रोजगार, राशन, प्रधानमंत्री आवास, बिजली बिल, धन खरीदी, निजीकरण, साम्प्रदायिकता के सवालों के साथ स्थानीय मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में अभियान चलाने का निर्णय लिया है।