सरगुजा

अम्बिकापुर, 6 दिसंबर। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पुन: प्रारंभ करने पूर्व पार्षद निरंजन राय ने मंगलवार को जन चौपाल में सरगुजा कलेक्टर के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जो पूर्व भाजपा शासन में सीनीयर सिटीजन या बुजुर्ग, दिव्यांगों को तीर्थ यात्रा कराये थे, जिसमें सरगुजा के नगर निगम के क्षेत्रों से 62 एवं अम्बिकापुर के 7 जनपद से 218 और स्काट प्रभारी 10 कुल 290 लोगों को तीर्थ यात्रा भाजपा सरकार ने कराया था, परन्तु लगभग 4 साल से कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना बंद है, जिससे छत्तीसगढ़ के जनता तीर्थ नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सिनीयर सिटीजन बहुत दुखी एवं हताश महसूस कर रहे हैं।
अत: इस अनुरोध है कि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को पून: चालु कराने की कृपा करे ताकि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लोगों तीर्थ कर सकें।