दुर्ग

गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई- भूपेश
19-Dec-2022 2:53 PM
गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई- भूपेश

सतनाम समाज के भवन में अतिरिक्त कक्ष और मंच की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी/दुर्ग, 19 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि  बाबा गुरु घासीदास जी ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई। यह उनकी सबसे बड़ी देन है, जो हमें रास्ता दिखा रही है। उनके मूल्य सभी के लिए पथ प्रदर्शक हैं।
श्री बघेल ने कुम्हारी में सतनाम समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आगे कहा कि गुरु घासीदास जी की जयंती हम हर साल उत्साह से मनाते हैं। महापुरुष अलग अलग समय में जन्म लेते हैं और समाज को रास्ता दिखाते हैं। गुरु घासीदास जी ने कठोर तप किया और सत्य ही  ईश्वर है का उद्घोष किया।      गुरु जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। उनके संदेश की विशेषता थी कि सबको आसानी से समझ आ जाएं। सत्य के मार्ग पर चलने से ही शांति आती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए हमने कार्य किया है। यहां कुम्हारी का गौठान ही देख लें, कितना सुंदर आजीविका गतिविधियों का काम हो रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से हम अंग्रेजी शिक्षा बढ़ा रहे हैं। अंग्रेजी के साथ हम छत्तीसगढ़ी और संस्कृत भी पढ़ा रहे हैं।
बाबा जी के संदेश छत्तीसगढ़ी में है उन्हें भी हम सहेज कर रखें, इसके लिए छत्तीसगढ़ी भाषा पढ़ाने का भी कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी सरकारी भवनों के जीर्णोद्धार के लिए एक हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई है। आईटीआई के उन्नयन के लिए और यहां आधुनिक मांग के अनुरूप ट्रेड जोडऩे 12 सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अब तक 58 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और इसका भुगतान किया गया है। भूमिहीन किसानों के लिए भी हम काम कर रहे हैं।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समाज के लोग जब दर्शन के लिए अमर टापू जाएंगे तो रहने की अब अच्छी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए भी आज घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कुम्हारी में समाज के भवन में अतिरिक्त कक्ष और मंच की घोषणा भी की। साथ ही नागरिकों की मांग पर जिम सामग्री भी वितरित की।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सैजेस के प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया। अपने संबोधन में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का जो रास्ता है उस पर समाज को चलना है।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उनका छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में सराहा जा रहा है।   इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष  राजेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष  राजेश्वर सोनकर एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news