दुर्ग

जनदर्शन में ज्ञापन सौंप कहा, बासी नाश्ता बेच रहे हैं, नजर रखें
20-Dec-2022 9:57 PM
जनदर्शन में ज्ञापन सौंप कहा, बासी नाश्ता बेच रहे हैं, नजर रखें

जनदर्शन में 84 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 दिसंबर।
जनदर्शन में सुपेला से आये आवेदकों ने वहां कुछ होटल एवं ठेला आदि में बासी और दूषित खाद्य पदार्थ विक्रय होने की शिकायत की। सुपेला के आवेदकों ने बताया कि कुछ स्ट्रीट वेंडर्स और होटल इसका ध्यान नहीं रख रहे हैं। वे पानी की शुद्धता और भोजन की शुद्धता पर पूरा ध्यान नहीं दे रहे हैं इसकी वजह से डायरिया की शिकायत लोगों को हो रही है। 

अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने आवेदन के संबंध में कार्रवाई  करने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में 84 आवेदन आये। इन आवेदनों में सबसे अधिक राजस्व संबंधी आवेदन थे। अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को इन मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर आवेदकों को अवगत कराने कहा। कोविड मृत के परिजन ने भी अपने आवेदन पर वस्तुस्थिति की जानकारी चाही। इस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही सभी पात्र आवेदकों को भुगतान कर दिया जाएगा।

जनदर्शन में इंदिरा मार्केट में डिवाइडर से संबंधित एक आवेदन भी आया। इसमें बताया गया कि डिवाइडर की वजह से सडक़ की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इससे जाम की स्थिति निर्मित रहती है। डिवाइडर यदि हटा दिया जाए तो काफी समस्या हल हो सकती है। अहिवारा से पावरहाउस के बीच निर्माणाधीन सडक़ के आसपास व्यापक पौधरोपण की माँग आवेदकों ने की। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने के   साथ ही पौधरोपण कर व्यापक रूप से हरियाली को बढ़ावा दिया जाए ताकि इस औद्योगिक क्षेत्र के मुताबिक लोगों को स्वस्थ पर्यावरण भी मिल सके। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया तथा पर्याप्त सं या में पौधरोपण के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news