रायपुर

एयरपोर्ट में पार्किंग ठेकेदार के सामने बड़े-बड़े असहाय
24-Dec-2022 4:16 PM
एयरपोर्ट में पार्किंग ठेकेदार के सामने बड़े-बड़े असहाय

हर आधे घंटे बाद बढ़ेगी वसूली, भाजपा के 10 सांसद, सत्तारूढ़ भी कुछ नहीं कर पा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 दिसंबर।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट एक बार फिर  पार्किंग और भाड़े को लेकर विवादों में घिर गया है। यह के पार्किंग स्पेस के ठेकेदार कार को ट्रक मानकर पार्किंग शुल्क की वसूल रहा है।
 एयरपोर्ट प्रबंधन ने हाल ही में पार्किंग की नई दर तय किया है। इसमें हर घंटे के अलग अलग वसूली होगा। ऐसी दरें उन एयरपोर्ट पर देखा और सुना गया जहां आवाजाही ज्यादा होती है। और यात्री या परिजन जल्द आकर निकल जाएं। लेकिन माना में तो मनमानी चल रही है। रायपुर एयरपोर्ट में वसूली किसकी अनुमति से हो रही है इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। पार्किंग शुल्क ही नहीं पिकअप - ड्रापिंग टाइम को लेकर भी विवाद होते रहे हैं। दबंग रहे सांसद रमेश बैस से लेकर वर्तमान सुनील सोनी समेत भाजपा के 10 सांसद और सत्तासीन अन्य जनप्रतिनिधि भी इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं यह समझ से परे है।  हाल के वर्षों में माना एयरपोर्ट के दो- दो डायरेक्टर अनिल राय, श्रीं सहाय बदले जा चुके हैं लेकिन यह वसूली और विवाद बना हुआ है।
बहरहाल पिछले दो महीनों से एयरपोर्ट पर कार पार्किंग के लिए पहले 30 मिनट का शुल्क रु 20 है।

उसके बाद 30 मिनट से 2 घंटे के 35 रूपए ।परंतु 30 मिनट के अंदर पार्किंग में  कार खड़ी करने का भी रु 50 लिया जा रहा है ।गौरतलब है कि रु 50 की दर ट्रक और बस के आधा घंटे से 2 घंटे के बीच में खड़ी करने का दर है । समझा जा सकता है कि कार को ट्रक मानकर वसूली की जा रही है।
इस वसूली से बचने टैक्सी कैब ड्राइवर या पैसेंजर के परिजन एयरपोर्ट के बाहर रोड पर खड़े रहते हैं तो उनसे भी विवाद, मारपीट तक की जाती रही है। ऐसी शिकायतों पर एयरपोर्ट प्रबंधन, पार्किंग ठेकेदार की वकालत या कहें बचाव की मुद्रा में आ खड़ा होता है। दो माह पूर्व ठेका कर्मियों ने पिकअप-ड्रापिंग के आने वाले परिजनों और कैब वालों को एयरपोर्ट प्रवेश रोका था।

इसकी शिकायत पर डायरेक्टर नवीन जैन ने कहा था कि एयरपोर्ट प्रवेश के लिए टैक्सी वालों को लाइसेंस लेने की अनिवार्य बताते हुए आरटीओ से लाइसेंस लेने का वर्जन दिया था। और आरटीओ अफसरों ने अखबारों में प्रकाशित उनके वर्जन को हास्यास्पद बताते हुए किसी भी परिवहन एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने की जानकारी दी थी। उसके बाद भी एयरपोर्ट प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है।

नि:शुल्क पार्किंग टाइम खत्म करने घुमावदार रास्ता बनाया था
इसबीच डायरेक्टर नवीन जैन ने गुरूवार को करीब डेढ़ घंटे तक अपनी टीम के साथ पूरे पार्किंग एरीया का निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार भी साथ था। जैन ने देखा कि वाहनों के प्रवेश-निकास के लिए ठेकेदार ने ऐसे मार्ग संकेतक लगा रखा है जिसमे घूमते-घूमते ही पार्किंग के लिए तय नि:शुल्क समय 4 मिनट खत्म हो जाते है। और शुल्क वसूली का रास्ता निकल आता है। इसे लेकर कई यात्रियों ने जैन से शिकायते की थी। जैन ने इनमें से कई डिसप्ले बोर्ड जो रांग साइड लगाए गए थे हटवाया । इसी तरह से जैन ने एराइवल गेट पर वाहनों के लिए दो के बजाए तीन लाइन पार्किंग की व्यवस्था कराई है। एराइवल के पास, ठेकेदार द्वारा बनाए गए पार्किंग-वे को भी हटवाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news