राजनांदगांव

गौठान योजना से महिला समूह को रोजगार स्थापित करने का मिला अवसर- इंदु
30-Dec-2022 3:31 PM
गौठान योजना से महिला समूह को रोजगार स्थापित करने का मिला अवसर- इंदु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
जनसंपर्क विभाग द्वारा छुरिया के ग्राम गेंदाटोला हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाया गया। स्थानीय लोगों और नागरिकों ने स्टाल में पहुंचकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से हमें शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिली है।

हाट बाजार में कृषक सेवाराम साहू ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कर्जमाफी से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से प्रदेश में खुशहाली की बहार आई है। हाट बाजार पहुंची इंदु देवी ने कहा कि गौठान योजना से महिला समूह को रोजगार स्थापित करने का अवसर मिला है। ग्राम दीवानटोला निवासी ताम्रध्वज बंदे ने कहा कि उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन योजना का लाभ मिला है। उनके पास जमीन नहीं है। उन्हें शासन की बिजली बिल हाफ योजना का भी लाभ मिल रहा है। इससे उनका पूरा परिवार खुश है।

छुरिया विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा संचालित लोकहित योजनाओं से प्रदेश में खुशहाली का माहौल है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पत्रिका, ब्रोशर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के भूपेंद्र साहू और अनुबंधित फोटोग्राफर शिव साहू ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news