राजनांदगांव

गन्ने की खेती से पहले कारखाने पर हो विचार-अशोक
25-Feb-2023 2:23 PM
गन्ने की खेती से पहले कारखाने पर हो विचार-अशोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के गन्ना की खेती संबंधी किसानों से किए गए आह्वान का समर्थन किया है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में सुझाव दिया है कि छत्तीसगढ़ में दो शक्कर कारखाना हैं, एक कवर्धा में दूसरा बालोद में। कवर्धा में गन्ने की फसल शक्कर कारखाना के जरूरत से ज्यादा उत्पादन हो रहा है। जिसके कारण किसानों को 15 दिन की लाइन लगाकर एवं टोकन लेकर लाइन में खड़े रहना पड़ता है। कुछ किसान अपना गन्ना बालोद के झलमला शक्कर मिल को बेचना पड़ता है। डॉ.  रमन के शासनकाल में ही बालोद में गन्ना बेचने वाले किसानों को डीजल के खर्चे के रूप रकम देने का निर्धारण भी किया गया था। 

राजनांदगांव जिला, खैरागढ़ जिला में यदि गन्ने के किसान बढ़ते हैं तो गन्ना बेचने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए यदि खैरागढ़ में शक्कर कारखाना खोला जाए तो कवर्धा के गन्ना किसानों को खैरागढ़ एवं राजनांदगांव के गन्ना किसान उस शक्कर कारखाने में गन्ना की आपूर्ति कर सकते हैं। जिससे नए जिले में किसानों को लाभ मिलेगा एवं मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। शक्कर कारखाना छत्तीसगढ़ में लाभ का यूनिट है, इसलिए इस पर विचार किया जाना चाहिए। नवाज खान मुख्यमंत्री के निकट सहयोगी हैं, इसलिए उन्हें इस पर मुख्यमंत्री को सलाह देना चाहिए। जिससे किसानों, मजदूरों एवं नए जिला खैरागढ़ को लाभ होगा अन्यथा गन्ने की फसल लेने वाले किसान घाटे में रहेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news