दुर्ग

जिनके वोट से सीएम बने, उनके ही आशियाना को छिनने का काम किया-विजय बघेल
26-Feb-2023 3:35 PM
जिनके वोट से सीएम बने, उनके ही आशियाना को छिनने का काम किया-विजय बघेल

तर्रा में भाजपा की बैठक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 फरवरी। 
भारतीय जनता पार्टी पाटन उत्तर मंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास घेराव के तैयारी के संबंध में तर्रा रेस्ट हाउस में बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल  ने कहा कि प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस की सरकार ने गरीबों का प्रधानमंत्री आवास छीन लिया। हर गरीब के पास पक्का मकान हो। पूरा परिवार चैन की नींद सो सके, उनके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लेकर आई।

आगे कहा कि पूर्व में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी, गरीबों का आशियाना बनने भी लगा, सपने साकार होने लगे, लेकिन जैसे ही छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सत्ता में बैठी, वैसे ही सबसे पहले प्रहार गरीबों के सपना आवास पर पड़ा, उनका आवास छीन लिया गया। पूर्णतय: छत्तीसगढ़ में आवास योजना को बंद कर दिया गया है।

हितग्राहियों को बताना चाहता हूं कि पूरे देश में इकलौता राज्य है, जहां पर आवास योजना को बंद करके रखा गया है। जबकि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में भी है किंतु आवास योजना वहां चालू है। अपने आवास को मांगने के लिए 28 फरवरी को उनके निवास का घेराव किया जाएगा, उसको कुम्भकर्णी नींद से जगाया जाएगा।

जितेन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना है। प्रधानमंत्री जी के मन की बात को प्रत्येक बूथ में सुना जाएगा जिसके लिए मण्डल एवं जिला से प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि बूथ जीता विधानसभा जीता इस सूत्र के साथ काम करने की आवश्यकता है। बूथ में निवासरत हर स्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ को सशक्त बनाने के लिए जुट जाएं विधानसभा का चुनाव बहुत नजदीक है, बूथ की संरचना पूर्ण कर लेवे। भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने स्वभाव और प्रभाव से जनता का विश्वास अर्जित करने के लिए निरंतर काम को गति प्रदान करते रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री निवास सिरसा गेट भिलाई 3 में 28 फरवरी दोपहर 1 बजे को पहुंचने का आह्वान किया गया है। बैठक का संचालन लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल पाटन एवं आभार प्रदर्शन खिलावन वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से विजय बघेल सांसद, जितेंद्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग, सच्चिदानंद उपासने विधानसभा प्राभारी,  हर्षा चन्द्राकर  खेमलाल साहू, लोकमनी चन्द्राकर,  उपासना चन्द्राकर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, देवेंद्र चंदेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news