दुर्ग

समझाईश का असर नहीं, जेल तिराहा सुआ चौक से हटाए अतिक्रमण
26-Feb-2023 3:49 PM
समझाईश का असर नहीं, जेल तिराहा सुआ चौक से हटाए अतिक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 फरवरी।
नगर निगम सीमा अंतर्गत सुआ चौक जेल तिराहा के करीब सडक़ किनारे गौरवपथ से लगे अवैध कब्जा कर पौधा व गमला बेचने वालों के कारण नागरिको को आवागमन में बाधा पहुंचती है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी ने सडक़ घेरकर पौधा बेचने वालों को शाम तक अंतिम चेतवानी देते हुए हटाने को कहा गया। सडक़ किनारे कब्जाधारियों को समझाइश का असर नहीं हुआ तो निगम अतिक्रमण टीम लेकर पहुँची और सुवा चौक, जेल तिराहा से गमले, गौरवपथ पर बिखरे हुए पौधे सहित अन्य सामाग्री को हटवाकर जब्त किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि चौक चौराहों पर सडक़ घेरकर व्यवसाय नहीं करेंगे। आगे ओवरब्रिज के सामने खाली जगहों में अपना गमले पौधे समेटकर वहाँ अपना दुकान लगाए। आयुक्त ने अधिकारियों को निदेर्शित किया कि सुआ चौक, जेल तिराहा, चौक चौराहों सहित बाजार के क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखें। शहर के मुख्य मार्ग मुख्य बाजार पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम  द्वारा महाराजा चौक, उतई स्टैंड चौक  के अलावा सडक़ किनारे, चौक -चौराहो से ठेले खोमचे को व्यवस्थित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सडक़ किनारे लोग चाय ठेलाए फल ठेला, सब्जी पसरा, खोमचा आदि लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह से आवागमन में लोगों को दिक्कत हो रही है। साथ ही साथ यातायात भी बाधित हो रहा है। अधिकारियों में शिव शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, मनोहर गोस्वामी, ईश्वर वर्मा सहित टीम ने सडक़ से कब्जेधारिओ को हटाया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कारर्वाही कर सामान जब्ती की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news