बलौदा बाजार

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहनों पर कार्रवाई
02-Mar-2023 7:15 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहनों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 मार्च। बलौदाबाजार जिले के विभिन्न मार्गों पर सडक़ दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसमें अधिकतर मामलों में भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं ओवरलोड सामान भरकर वाहन चालान करना पाया जा रहा था। अभी हाल ही में मालवाहक वाहनों में सवारी भरकर चलाने से एक बड़ी घटना भी घटित थी जिसमें 11 लोगों की मृत्यु होने के साथ कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उक्त बिंदुओं को दृष्टागत घर देखते हुए तथा जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में सोमवार को अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश कगे प्रभारी यातायात बलौदाबाजार द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया उक्त कारणों को देखते हुए एवं जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सवारी ढोने वाले मालवाहक वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करना भी अत्यंत आवश्यक है। यातायात पुलिस द्वारा लापरवाह ओवरलोड वाहन यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई जारी है।

15 हजार 800 समन शुल्क वसूला गया

चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहनों पर कार्रवाई कर 15 हजार 800 समन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई में विशेष रूप से मालवाहक वाहनों में ठूंस ठूंस कर सवारी भरते हुए परिवहन करते हुए पकड़ा गया है ग्राम अर्जुनी के पास दुर्घटना के पश्चात सोशल मीडिया यातायात जागरूकता एवं अन्य संसाधनों से आमजनों को मालवाहक वाहनों में सवारी नहीं करने के लिए बार-बार समझाई दी जा रही है। इसके उपरांत भी अधिकांश लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मालवाहक वाहन में परिवहन करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे मानो इन्हें अपने और ना ही अपने परिवार के सदस्यों के लिए दुर्घटना आदि होने की चिंता ही नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news