रायपुर

प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी वृद्धि कांग्रेस के कुशासन का प्रमाण है-चिमनानी
04-Mar-2023 6:33 PM
प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी वृद्धि कांग्रेस के कुशासन का प्रमाण है-चिमनानी

रायपुर, 4 मार्च। कांग्रेस सरकार के चौथे आर्थिक सर्वेक्षण में किए गए दावों पर भाजपा ने वार किया है।  इसमें  प्रति व्यक्ति आय 10 प्रतिशत से बढऩे की बात पर प्रतिक्रिया में प्रदेश मीडिया प्रभारीश अमित चिमनानी ने कहा कि 10 प्रतिशत आय बढऩे पर इतराने वाली कांग्रेस सरकार से हमारा प्रश्न है कि जब 2003 में छत्तीसगढ़ की गिनती बीमारू राज्य  में होती थी प्रदेश का बजट केवल 6 हजार  से 9 हजार करोड़ रुपए था सरकार के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे राज्य की खुद की कोई आय नहीं थी केंद्र से भी कोई खास मदद नहीं मिलती थी ऐसे चुनौती के समय में भी भाजपा की सरकार में 15 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय लगभग 18 प्रतिशत तक बढ़ती रही।

चिमनानी ने कहा 2003 में प्रति व्यक्ति आय 12 हजार रु थी   जबकि भाजपा के शासन जाते-जाते वह 92 हजार रुपए हो चुकी थी आज तो प्रदेश का बजट एक लाख करोड से ज्यादा हो गया है राज्य की खुद की आय लगभग 50 हजार करोड है केंद्र से भी ?50 हजार करोड़  मिलते हैं ऐसे में प्रति व्यक्ति आय महज 10 प्रतिशत बढऩा कांग्रेस के कुशासन का परिणाम है गलत नीतियों का परिणाम है छत्तीसगढ़ पॉलिसी  पैरालिसिस से  गुजर रहा है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news