रायपुर

होलिका दहन 7 को ही
04-Mar-2023 6:35 PM
होलिका दहन 7 को ही

रायपुर, 4 मार्च। होलिका दहन को लेकर हिंदुधर्मावलंबियों  में भ्रम देखा जा रहा है। इससे इंकार करते हुए स्पष्ट किया गया है कि होलिका दहन 7 मार्च को प्रदोश काल में होगा और  8 मार्च को मनेगी होली।  होलिका दहन तारीख 6 की भद्रा युक्त पूर्णिमा के भद्रा पुच्छ काल एवं तारीख 7 को सूर्योदय से शाम तक की भद्रा रहित पूर्णिमा से लगी प्रतिपदा में दहन को लेकर मतभेद बना हुआ है ।धर्मसिंधु के पृष्ठ क्रमांक 219 के अनुसार दूसरे दिन पूर्णिमा सूर्योदय से साढ़े तीन  अर्थात10:30 घंटा या उससे अधिक हो और उससे परे प्रतिपदा बढ़ गई हो तो प्रदोष काल व्यापिनी प्रतिपदा में होलिका दहन करनी चाहिए उक्त निर्णय से तारीख 7 को होलिका दहन सूर्यास्त बाद प्रदोष काल में शास्त्र सम्मत है।

वैसे भी प्रचलित पंचांग लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग, पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी पंचांग, पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग महर्षि पंचांग आदि में स्पष्ट रूप से 7 तारीख को ही होलिका दहन दर्शाया गया है। होलिका दहन 7 मार्च को ही होगा किसी भी भ्रम में ना पड़े ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news