रायपुर

नियमितीकरण नहीं कराने वाले 8 दुकानों को किया सील
04-Mar-2023 6:36 PM
 नियमितीकरण नहीं कराने वाले 8 दुकानों को किया सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 4 मार्च। निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग ने वार्ड 60 रावतपुरा फेस 2 में बिना अनुमति निर्माण कराई गयी 8 दुकानों का नोटिस के उपरांत भी नियमितीकरण नहीं करवाने जाने पर सीलबंद कर दुकानदारों को  नियमितीकरण के लिए शीघ्र आवेदन देने को कहा, जोन 8 ने रायपुरा में बिना अनुमति निर्माण करायी गयी 5 दुकानें सील की, जोन 3, 4, 5 ने दुकानों को नोटिस देकर 24 घंटे में नियमितिकरण आवेदन देने कहा

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर सभी 10 जोनों में बिना अनुमति निर्मित कराई गयी दुकानों पर जोनों के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्यवाही तेजी के साथ की जा रही है। इस क्रम में आज नगर निगम जोन 6 के नगर निवेष विभाग द्वारा जोन कमिष्नर श्री रमेष जायसवाल के नेतृत्व , कार्यपालन अभियंता श्री हरेन्द्र साहू, सहायक अभियंता चोपड़ा, उपअभियंता श्री हिमांषु चंद्राकर एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में चंद्रषेखर आजाद वार्ड  60 के रावतपुरा फेस 2 आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति निर्मित की गई 8 दुकानों राजकुमार धनगर, चिराग जैन, आषा दास, निमेष मिंग, गीता कृष्णानी, प्रहलाद कुषवाहा, सुनील भोजवानी, जानकी देवी की दुकानों को सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की एवं संबंधित दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर जोन कार्यालय में नियमितिकरण आवेदन देने कहा ।

जोन 8 के नगर निवेश विभाग की ओर से जोन कमिश्नर  अरुण धु्रव के नेतृत्व, कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा, सहायक अभियंता ईष्वर लाल टावरे, नगर निवेश विभाग की उप अभियन्ता सुश्री रुचिका मिश्रा, अक्षय भारद्वाज एवं सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम जोन 8 के माघवराव सपे्र वार्ड 69 के महादेवघाट मार्ग रायपुरा में बिना अनुमति निर्मित की गई विकास जाधवानी, कबीर कलेक्षन, महादेव ग्लास हाउस, भाव्या मार्ट, शषांक नायक की कुल 5 दुकानों को सील बंद करने की कडी कार्यवाही की । कार्यवाही के तत्काल बाद इसमें महादेव ग्लास हाउस भाव्या मार्ट एवं विकास जाधवानी ने तत्काल नियमितिकरण आवेदन नियमानुसार जोन 8 कार्यालय में देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी । जोन 3 नगर निवेष विभाग ने जोन कमिश्नर राकेष शर्मा के नेतृत्व कार्यपालन अभियंता  राकेष अवधिया , उपअभियंता  रंजीत बारवा, कृष्णा सहित संबंधितों की उपस्थिति में जोन के तहत बलौदाबाजार रोड पंडरी में नगर निवेष एवं राजस्व विभाग की टीम ने बिना अनुमति निर्मित करायी गयी गुप्ता प्रोविजन स्टोर, रॉकी फर्नीचर, फस्ट अटलांटिस के दुकानदारों की दुकानों को सीलबंद कर दिया। उक्त दुकानदारों द्वारा जोन 3 में नियमितिकरण आवेदन तत्काल देने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

जोन 4 के प्रभारी जोन कमिश्नर श्री हेमंत शर्मा के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता श्री लोकेश चंद्रवंषी , सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, जोन नगर निवेष विभाग की उपअभियंता सुश्री मनीषा निराला, श्री नवीन वर्मा एवं संबंधित कर्मचारियों ने जोन के तहत लाखे नगर मुख्य मार्ग में निगम नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों के संचालकों को 24 घंटे के भीतर दुकानों का नियमानुसार नियमितिकरण करवाने नोटिस दिया गया है।

जोन 5 कमिष्नर श्री राजेष गुप्ता के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता विमल शर्मा , नगर निवेष उपअभियंता श्री अतुल बंसल एवं संबंधितों की उपस्थिति में चंगोराभाठा मुख्य मार्ग बाजार क्षेत्र में जोन नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों के संचालकों को 24 घंटे के भीतर जोन कार्यालय में नियमानुसार नियमितिकरण आवेदन देने नोटिस दी गई। 

जोन कमिश्नरों ने बताया कि आयुक्त के आदेशानुसार सभी जोनों में जोन स्तर पर जोन नगर निवेष विभाग के अभियंताओं द्वारा बाजार क्षेत्रों में जोन नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों को सीलबंद करने की कार्यवाही अभियान पूर्वक निरंतर जारी रहेगी। जोन कमिष्नरों ने जोन के वार्डो के सभी बाजार क्षेत्रों के ऐसे दुकान संचालकों से अपनी दुकानों का नियमितिकरण नियमानुसार करवाने शीघ्र आवेदन जोन कार्यालय के नगर निवेष विभाग में देने कहा है। जिन्होने बाजार क्षेत्रों में निगम नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति दुकानों को निर्मित करवा लिया है। अन्यथा की स्थिति में सीलबंद करने की कडी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news