रायपुर

तालाब पाटकर सौंदर्यीकरण, विरोध
04-Mar-2023 6:39 PM
तालाब पाटकर सौंदर्यीकरण, विरोध

स्थानीय लोगों की आपत्तियां नजर अंदाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। चौबे कॉलोनी स्थित शहर के पुराने करबला तालाब को सौंदर्यीकरण के नाम पर एक हिस्से को पाटने का काम तेजी से चल रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि यह काम कलेक्टर के प्रस्ताव पर जनभगीदारी योजना में शामिल है। स्मार्ट सिटी के मद से सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है। तालाब पर सौंदर्यीकरण कर पार्क और पाथ वे बनाया जाएगा। जिसके लिए स्मार्ट सिटी का बैनर भी  लगाया गया है।

जोन कमिश्नर एनएन पांडे ने  बताया कि कलेक्टर के द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जन भागीदारी के लिए तालाब सौंदर्याकरण का काम चल रहा है। आसपास के रहवासियों के ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। कुछ लोगों द्वारा विरोध की बातें कही जा रही है।  निर्माण कार्य की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। जिसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

वहीं वार्ड के पार्षद अमर बंसल का कहना है कि करबला तालाब में पिछले तीन महीने से सौंदर्याकरण के नाम पर पाटा जा रहा है। स्मार्ट सिटी ने अपना बोर्ड लगाकर तालाब के किनारों को लगभग 15-20 फीट तक पाट दिया है। स्थानीय लोगों ने इस पर विरोध भी जताया। अधिकारियों, विधायक से शिकायत भी किया गया इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news