दुर्ग

बीएसपी की मुक्त कराई गई 2 एकड़ जमीन पर फिर से अवैध कब्जा
05-Mar-2023 2:59 PM
बीएसपी की मुक्त कराई गई 2 एकड़ जमीन पर फिर से अवैध कब्जा

खदेड़ कर लौटा तोडफ़ोड़ अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 मार्च।
भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर कब्जेदारों की सल्तनत को एक बार फिर उखाड़ फैंका गया है। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो एकड़ बीएसपी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है।

गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र अधिग्रहित भूमि खसरा नं. 377 एवं 378 ग्राम महमरा शिवनाथ एनीकट के पास स्थित है। उक्त भूमि पर अवैध कब्जाधारी नागपुर कांसलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अनाधिकृत कब्जा किया गया था। जिसे सीमांकन पश्चात कब्जेदारों से पूर्व में 5 दिसंबर को कब्जामुक्त करा कटीले तारों से फेंसिंग किया गया था। भूमि पर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधिपत्य संबंधी सूचना बोर्ड भी लगाया गया था। प्रवर्तन अनुभाग व भूमि अनुभाग की टीम द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले निरीक्षण में उक्त भूमि पर बीएसपी द्वारा कि फेंसिंग को तोड़ कर पुन: कब्जा किया जाना पाया गया। उक्त घटना के परिप्रेक्ष्य में प्रवर्तन अनुभाग, भूमि अनुभाग तथा राजस्व अनुभाग, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम द्वारा शनिवार सुबह 11 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढालसिंह बिसेन, पुलिस बल थाना चैकी अंजोरा की उपस्थिति में उक्त भूमि से अवैध कब्जाधारी की बेदखली कार्यवाही प्रारंभ की गई।

कार्यवाही के दौरान कब्जेदार ने फेंसिंग को हटाया और भूमि का कब्जा प्राप्त कर पुन: फेंसिंग किया। कार्यवाही का पंचनामा रिपोर्ट बनाया गया। करीब दो एकड़ भूमि को कब्जामुक्त कर फेंसिंग किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्ड्स, राजस्व अनुभाग, भूमि अनुभाग, अंजोरा पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news