रायपुर

एम्स के बाजू गहोई भवन लोकार्पित, मरीजों को देंगे कमरें
05-Mar-2023 4:09 PM
एम्स के बाजू गहोई भवन लोकार्पित, मरीजों को देंगे कमरें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के टाटीबंध स्थित गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन लोकार्पण समारोह में शामिल  हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर, दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राज्यगीत के साथ समारोह का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया,  सांसद  सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा, विधायक  बृजमोहन अग्रवाल, महापौर  एजाज ढेबर और गहोई समाज अध्यक्ष  अशोक बानी एवं सदस्य भी उपस्थित हैं ।

इस मौके पर सीएम  बघेल ने कहा कि सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं होती हैं, दूसरे समाज को भी अवसर मिलता है। आपने जो भवन बनाया है, वो सेवाभाव से निर्मित किया है। आपने ऐसे समय में भवन बनाया है जिसकी आज बेहद जरूरत है।इस भवन का निर्माण एम्स के बगल में हुआ है, मरीजों और परिजनों के रुकने के लिए यह भवन बनाया गया है, बेहद पुनीत कार्य है। मरीजों के परिजनों को आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सीएम ने कहा कि समाज ने नयी राजधानी में जमीन की मांग की है। हमारी नीति है कि कोई भी समाज जिसके पास जमीन नहीं है, हम 10त्न में दे रहे हैं, कलेक्टर गाइडलाइन को  30त्न कम कर दिया है। अब आपको 100 रुपए की संपत्ति में 10.50 रुपए बस देना है। पूरे प्रदेश में हम सभी समाजों को भूखंड उपलब्ध करा रहे हैं, क्लेक्टर स्तर पर आपको जमीन मिल जाएगी। जिस दिन आपका भू-खंड मिल जाएगा उस दिन मैं आपकी संख्या और आवश्यकतानुसार राशि प्रदान कर दूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news