रायपुर

सिंधी काउंसिल का मरीन ड्राइव में नि:शुल्क गुलाल वितरण
05-Mar-2023 4:43 PM
सिंधी काउंसिल का मरीन ड्राइव में नि:शुल्क गुलाल वितरण

रायपुर, 5 मार्च। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने आज प्रथम दिवस मरीन ड्राइव तेलीबांधा में निशुल्क गुलाल वितरण किया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया तीन दिवसीय निशुल्क गुलाल वितरण कार्यक्रम में आज पहले दिन हर्बल गुलाल वितरण मरीन ड्राइव में किया गया जिसका उद्घाटन शदाणी दरबार के संत युद्धिष्टिर लाल रायपुर सांसद सुनील सोनी ने किया संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा सिंधी काउंसिल  ने निशुल्क गुलाल वितरण का एक अनोखा कार्य किया और लगातार जनसेवा के कार्य करते आ रही है सांसद सुनील सोनी ने कहा होली एक भाईचारे का त्यव्हार है और इसमें एक दूसरे का गिले शिखवे दूर होते है।

सिंधी काउंसिल के संरक्षक आनन्द कुकरेजा ने कहा सिंधी कॉन्सिल की पूरी टीम को बधाई ऐसे नेक कार्य करते रहे सिंधी एकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा नौ महीने में सिंधी काउंसिल ने इतिहार रच दिया इतना कार्य करना अपने आप में एक मिसाल है पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा होली एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमे हर व्यक्ति अपनी खुशी एक दूसरे को बाटता है सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा हमारा प्रयास हर त्यवहार खुशी से बनाए और जनता की सेवा करे गणेशा गुलाल के अनुज गोयल ने भी सभी को होली की बधाई दी कार्यक्रम संयोजक नितिन कृष्णानी ने भी होली की बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन अनिल ज्योतसिंघानी ने किया इस आयोजन में संत युधिष्ठिर लाल,सांसद सुनील सोनी,सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,आनंद कुकरेजा,राम गिडलानी, अजीत कुकरेजा,रवि ग्वालानी, नितिन कृष्णनी,विक्की लोहाना,  ुविशाल नारंग, मनीष तलरेजा, जितेंद्र मलघानी,जीतू लोहाना, गौतम रेलवानी, संजीव जसवानी, प्रदीप सिहानी, अनेश बजाज, मुकेश पंजवानी, सुनील कुकरेजा, एन डी गजवानी, मोहन वल्यानी, राजेश वाधवानी, सन्नी कुकरेजा, आशीष वासवानी, नीरज वासवानी एवम अन्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news