रायपुर

एम्स का प्रथम दीक्षांत सात को, 850 छात्रों को डिग्री,10 को गोल्ड मेडल
05-Mar-2023 4:44 PM
एम्स का प्रथम दीक्षांत  सात को, 850 छात्रों को डिग्री,10 को गोल्ड मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च।
एम्स  रायपुर का प्रथम दीक्षांत समारोह सात मार्च को आयोजित है। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार होंगी। इस दीक्षांत में कुल 850 छात्र-छात्राओं को डिग्री  दस छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। एम्स रायपुर इससे पूर्व छह मार्च को पूर्व छात्रों का मिलन कार्यक्रम एल्युमिनाई मीट भी आयोजित कर रहा है। विशिष्ट अतिथि  सांसद सुनील सोनी,  सांसद (राज्यसभा) सरोज पांडेय और  अरुण साव को आमंत्रित किया गया है।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने  प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसमें वर्ष 2012 से 2016 तक के पांच बैच के 425 एमबीबीएस छात्रों, बीएससी (नर्सिंग) के वर्ष 2013 से 2017 तक के पांच बैच की 292 छात्राओं, एमडी एमएस एमडीएस के 120 छात्रो, एमएससी नर्सिंग की जाठ छात्राओं और मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ के पांच छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि एम्स की स्थापना के बाद 2012 में पहले बैच का प्रवेश लिया गया था। उस समय प्रवेश संख्या 50 थी जो अब बढक़र 125 हो गई है। इस के पश्चात् एम्स में एमएस एमडी और एमडीएस की सीट जोड़ी गई जो अब 157 सीट प्रतिवर्ष हो गई हैं। एम्स में सुपर स्पेशियल्टी के लिए डीएम और एमसीएच की 41 सीट भी उपलब्ध हैं। स्थापना के बाद से एम्स ने क्रमश: एमएससी नर्सिंग, एमपीएच और पीएचडी पाठ्यक्रमों को भी प्रारंभ किया। इसके साथ ही पैरा मेडिकल कोर्सेज में 37 सीट उपलब्ध है।

दीक्षांत समारोह प्रात: नौ बजे से शैक्षणिक शोभायात्रा में के साथ प्रारंभ होगा। समापन दोपहर 1.30 बजे होगा। एम्स की प्रथम एल्युमिनाई मीट भी छह मार्च को आयोजित की आएगी।
आईआईटी भिलाई के साथ नॉलेज इनोवेशन सेंटर प्रारंभ करेंगे प्रो. नागरकर ने बताया कि एम्स आईआईटी भिलाई के साथ मिलकर मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत एम्स के विभिन्न विभागों के रोगियों के लिए आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता आईआईटी भिलाई के इंजीनियरिंग फैकल्ट और छात्रों को दी जाएगी। वे इसके लिए तकनीकी उपकरण तैयार करेंगे। इसके साथ ही एम्स के चिकित्सकों के शोध को भी उनके साथ साझा किया जा सकेगा। दोनों संस्थान मिलकर एम्स आईआईटी नॉलेज इनोवेशन क्लस्टर बनाने के लिए भी संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news