दुर्ग

पेट्रोल पंप में एसडीएम ने पकड़ी चोरी, कई बड़ी खामियां मिली
06-Mar-2023 2:50 PM
पेट्रोल पंप में एसडीएम ने पकड़ी चोरी, कई बड़ी खामियां  मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 मार्च।
कल देर शाम दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने सेक्टर 10 स्थित पिंक पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर यहां मानक से कम मात्रा में पेट्रोल देने सहित अन्य कई बड़ी खामियां पाई हैं।
एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि पिंक पेट्रोल पंप में पेट्रोल की चोरी पकड़ी गई है। जब पांच लीटर के मापक से तेल को नापा गया तो वो कम मिला। जांच करने पर पता चला पंप में 2 प्रतिशत तक की कमी मान्य है लेकिन यहां 4 प्रतिशत तक कम पेट्रोल दिया रहा था। इस पंप में पेट्रोल की शुद्धता की भी जांच की गई और स्टॉक भी चेक किया गया है। यहां पेट्रोल से भरी कई बोतल मिली जिससे साफ है कि यहां नियम के खिलाफ बोतल में तेल बेचा जा रहा है।

दुर्ग एसडीएम ने बताया पंप में पेट्रोल चोरी से लेकर स्टॉक मेंटेन न रखने जैसी बड़ी खामियां मिली हैं। इसको लेकर उन्होंने सैंपल भी लिए हैं। इसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आज आ जाएगी। इसके बाद यदि कहीं भी कोई कोताही पाई गई तो वो पंप मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उसकी गिरफ्तारी करवाएंगे और पंप का लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखेंगे।

वहीं दूसरी तरफ पंप संचालक बिपिन बंसल ने कार्रवाई बाद कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि प्रशासन इतना जागरूक हो गया है। सहायक कलेक्टर ने जिस टंकी की डेंसिटी कम बताई है दरअसल वो बंद है। उसका कोई यूज नहीं हो रहा है। उनके यहां एक बोतल में पेट्रोल भरा मिला जो कि पैसे न देने पर बाइक से निकाला गया था। इससे यह सिद्ध नहीं होता की बोतल में तेल बेचा जा रहा है। स्टॉक रजिस्टर में भी कोई गड़बड़ी नहीं है। उसमें ओपनिंग क्लोजिंग की रीडिंग होती है। जो कर्मचारी स्टॉक मेंटेन करता है वो छुट्टी पर गया है। वैसे भी हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के जितने भी पंप हैं वो एक सेटेलाइट से जुड़े हैं। सभी पंप संचालक ऑनलाइन उसी में सेल पर्चेज को फिल करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news