दुर्ग

शीतल राज महाराज व साध्वी अमित ज्योति के सानिध्य में होली चातुर्मास
06-Mar-2023 3:17 PM
शीतल राज महाराज व साध्वी अमित ज्योति के सानिध्य में होली चातुर्मास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 मार्च।
जैन साध्वी अमित ज्योति एवं साध्वी अनंत ज्योति अमरावती चातुर्मास पूर्ण कर होली चातुर्मास हेतु जय आनंद मधुकर रतन भवन बांध का तालाब दुर्ग में उनका प्रवेश हुआ। 

8 जनवरी को सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक संत श्री शीतल राज महाराज एवं साध्वी अमित ज्योति के सानिध्य में 8 मार्च को होली चातुर्मास मनाया जा रहा है। रविवार को जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग में साध्वी श्री के सानिध्य में मुद्रा नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान आयोजित किया गया था, जिसमें श्रमण संघ परिवार के सह पत्नी इस जाप अनुष्ठान में विशेष रूप से भाग लिए इसके अलावा श्रमण संघ परिवार के सदस्य भी इस जप अनुष्ठान का हिस्सा बने।

साध्वी अमित ज्योति एवं साध्वी अनंत ज्योति ने धर्म सभा में मुद्रा नवकार महामंत्र जाप के प्रभावों का सुगमता के साथ वर्णन किया नवकार महामंत्र के 5 पद जिनमें अरिहंत सिद्ध आचार्य उपाध्याय एवं साधु साध्वी भगवंतो को वंदना अर्पित की जाती है, अपने हर कार्य को करने के पूर्व पवित्र भाव से पांच पदों की वंदना से हर कार्य सिद्ध और सफल होता है। 

रविवार को साध्वी अमित प्रभा जी के प्रेरणा से श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग के युवा सदस्यों के अलावा अन्य श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने 1 दिन के लिए साधु संतों की तरह जीवन व्यतीत किया। 

युवाओं जैन समाज के घरों से इन युवाओं ने भिक्षा लेकर सुंदर धर्म आराधना की भीक्षु दया करने वालों में नितिन संचेती राजेश मेहता टीकम छाजेड़ विकास जैन जिनेश वैद्य हर्ष पारख आशीष रतन बोहरा प्रकाश कांकरिया शामिल है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news