दुर्ग

मार्केट क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकडऩे चला अभियान
06-Mar-2023 3:17 PM
मार्केट क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकडऩे चला अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 6 मार्च।
  रोका छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे भिलाई निगम की टीम शहर में अपने संसाधनों के साथ घुमती रही, जहां भी आवारा मवेशी नजर आये उन्हें काऊ केचर वाहन में डालकर सीधे गौठान में छोड़ दिया गया। 

मुख्य रूप से मार्केट क्षेत्र तथा अंदरूनी क्षेत्र की सडक़ों के किनारे घूमने वाले मवेशियों को टारगेट किया गया, पावर हाउस मार्केट, सर्विस रोड के किनारे, शासकीय अस्पताल के सामने, न्यू बसंत टॉकीज के समीप, आईटीआई खुर्सीपार, तेलहा नाला, खुर्सीपार गेट के समीप तथा केनाल रोड में टीम ने पशुओ को पकडऩे की कार्रवाई की। तीन दिनों में कुल 45 आवारा मवेशियों को पकड़ा गया। नेशनल हाईवे को भी टारगेट किया जा रहा है। चूंकि भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है जिसकी वजह से सडक़ सकरी हो गई है, वहीं दिन रात हजारो वाहनो का इस मार्ग से गुजरना होता है, सडक़ो पर आवारा मवेशियों के जमघट से दुर्घटना बढऩे से इंकार नहीं किया जा सकता, खासकर रात्रि में पशुओ के सडक़ो पर बैठे होने से और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ जाती है, काले रंग के पशु तो आसानी से नजर भी नहीं आते है। 

इन सब कारणों से भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास व अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के निर्देश पर आवारा मवेशियों को पकडऩे अभियान छेड़ दिया है। सडक़ों के किनारे से कई आवारा पशुओं को पकड़ा गया, कुछ पशुपालकों ने स्पॉट पर ही पशु को छुड़ाने की मांग की परन्तु निगम की टीम ने गौठान से रसीद कटवाकर पशु को ले जाने कहा और सडक़ों पर मवेशियों को नहीं छोडऩे की चेतावनी दी। 

आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिये टीम पूर्ण रूप से प्रशिक्षित है, विशेषकर यह देखा जा रहा है कि मवेशियों को पकडऩे के दौरान उन्हें चोट न लगे। निगम की टीम दो काऊ केचर एवं रस्सी व आवश्यक संसाधन के साथ फिल्ड में पहुंच रही है, एक काऊ केचर में 10 - 12 पशुओ को रखा जा सकता है, जैसे ही यह पूरा हो जाता है इसे गौठान की ओर रवाना कर दिया जाता है जिसके बाद दूसरे काऊ केचर का इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रकार से पशुओं को पकडऩे का कार्य निरंतर चलते रहता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news