दुर्ग

पटरी पार एवं बोरसी क्षेत्र के 5 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
06-Mar-2023 3:18 PM
पटरी पार एवं बोरसी क्षेत्र के 5 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 मार्च।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा विधानसभा के बजट सत्र के बावजूद वार्डों के दौरे पर हैं एवं लगातार जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही प्रगतिरत एवं पूर्ण विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। निगम अमले के साथ वोरा ने पटरी पार क्षेत्र के वार्ड 16, 17, 18, 19 एवं बोरसी क्षेत्र में वार्ड 49, 50, 51, 52 एवं 53 में चल रहे जनहितकारी कार्यों का निरीक्षण किया। जिनमें पटरी पार में जल भराव से निपटने के लिए बनाई गई कार्ययोजना के अनुरूप 1.5 करोड़ से बड़े नालों का निर्माण एवं 95 लाख की लागत से बन रहे विद्युत नगर नाला के साथ ही सडक़ नाली के अनेक प्रगतिशील कार्य विधायक ने निगम अभियंताओं के साथ दौरा कर देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

वोरा ने इस दौरान वार्डवासियों से मूलभूत समस्याओं से संबंधित शिकायतें भी सुनी एवं त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर विधायक ने कहा कि लगातार शहर के सर्वांगीण एवं समरूपता पूर्ण विकास के लिए शासन द्वारा राशि जारी करवाई जा रही है। बड़े कार्यों के साथ ही वार्डों में अंदरूनी विकास कार्य कराए जाने आवश्यक हैं। 15 वर्षों तक विकास से अछूते दुर्ग शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार तेज गति से अधोसंरचना निर्माण का कार्य कर रही है। जल्द ही 60 वार्डों में 25 करोड़ से सडक़, नालों एवं प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। 

आउटर वार्डों के साथ ही बाजार क्षेत्र में भी कई कार्यों की मांग की गई है, जिन्हें जनभावनाओं के अनुरूप शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा। 
इस दौरान पार्षद जयश्री जोशी, निर्मला साहू, अनूप चंदानिया, ज्ञानदास बंजारे, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अभियंता व्ही पी मिश्रा, मोहित मरकाम, पंकज साहू, वार्ड एवं नागरिक गण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news