रायपुर

होली पर सीएम का तोहफा, आंगनबाड़ी कर्मियों -सहायिकाओं ने रंग गुलाल उड़ाए
06-Mar-2023 4:09 PM
होली पर सीएम का तोहफा, आंगनबाड़ी कर्मियों -सहायिकाओं ने रंग गुलाल उड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मार्च।
सीएम भूपेश बघेल ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सोमवार को अपना अंतिम बजट पेश किया।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की है। आंदोलन कर रही महिलाओं को राहत भरी खबर मिलने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चहरे खिल उठे उन्होंने होली खेल कर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने सीएम का आभार भी जताया।  

बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का आंदोलन लंबे समय से चल रहा था। लंबे संघर्ष के बाद इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत अब रंग लाई है। मांगे पूरी होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने होली खेलकर खुशी जाहिर की है। सीएम ने अपने बजट में प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है। और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार करने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने मितानीनों को 2200 रुपए अतिरिक्त मानदेय देने और ग्राम पटेलों को 6500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की है।

मारपीट भी हुई

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका गुलाल खेल रहे थे। लेकिन कार्यकर्ता एवं सहायिका में मारपीट हो गई। इस वृद्धि का विरोध करते हुए सहायिकाओं ने अलग संघ बनाने की घोषणा की है। क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 10000 किया गया और सहायिका का उससे आधा 5000 5000 में हम क्या करेंगे इससे नाराज होकर खुशी गम में बदल गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news