रायपुर

देहूती और गायत्री ने मौसम अनुसंधान को दी मजबूती, सम्मानित
06-Mar-2023 6:33 PM
देहूती और गायत्री ने मौसम अनुसंधान को दी मजबूती, सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। मौसम केंद्र रायपुर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। निदेशक एम ए के सिंह ने पुष्पगुच्छ से वैज्ञानिक डॉ गायत्री तथा मौसम विज्ञानी देहूती ठाकुर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण जीवन में महिलाओं के द्वारा प्राप्त प्रेरणा का अनुभव शेयर किये। इस कार्यक्रम में कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी के बीच महिला संबंधी क्वीन का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष और कार्यालय प्रमुख ने डॉ. गायत्री वैज्ञानिक तथा देहुती ठाकुर मौसम विज्ञानी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए महिलाओं के अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अत्यंत अल्प समय में डॉ गायत्री मौसम पूर्वानुमान के कार्यों को का संपादन भली भांति कर रही है। इसी तरह देवी ठाकुर द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी और निपुणता के साथ पूरा कर रही है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में आज महिलाएं आगे बढक़र पुरुष के क्षेत्र माने जाने वाले कार्य में भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में स्टॉफ के बी के चिंधालोरे, जे आर साहू, प्रकाश चन्द्राकर, राकेश वर्मा, अमित गुप्ता, आदित्य बिसेन,  युवराज राजपूत उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एचपी चंद्रा मौसम विज्ञानी द्वारा किया गया।

मौसम केंद्र रायपुर में केवल 2 महिलाएं कार्यरत हैं। इनमें से एक महिला डॉ गायत्री वाणी कांची बोतला वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है और दूसरी महिला श्रीमती  देहूती ठाकुर मौसम विज्ञानी के पद पर कार्यरत हैं।

इस विभाग में सामान्यत: महिलाओं  की संख्या 24 घंटे ड्युटी के कारण  बहुत कम थी। परंतु अब धीरे-धीरे महिलाओं की भागीदारी प्रेक्षण से लेकर मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान के क्षेत्रों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। डॉक्टर गायत्री वैज्ञानिक है, इनका प्रथम पोस्टिंग मौसम केंद्र रायपुर में हुआ है । इनका प्रमुख कार्य पूरे प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान और कृषि मौसम के कार्यों का संपादन और संयोजन को सम्हालना है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news