रायपुर

शराब की डिमांड बढ़ी, ब्लैक मार्केटिंग भी 9 पकड़ाए
06-Mar-2023 6:36 PM
शराब की डिमांड बढ़ी, ब्लैक मार्केटिंग भी 9 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। होली के पहले शहर के कई जगहों पर अवैध नशा का काला कारोबार करने वाले सक्रिय हो जाते है। होली के दिन शराब दुकान बंद होने से ये तस्कर जायदा दामों में शराब बेचने ब्लैक मार्कटिंग करने अवैध शराब का स्टोर करने लगे है। जिस पर पुलिस की कार्रवाई भी  की जाती है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। राजधानी पुलिस के मुस्तैदी के चलते एक बार फिर शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मामला 1 जानकारी के मुताबिक रविवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा थाना कबीर नगर क्षेत्र में आरोपी रिशु कुमार वर्मा उम्र 19 साल निवासी छुईंया तालाब को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 35 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 4,500 रूपए का शराब जब्त किया।

थाना विधानसभा क्षेत्र में आरोपी शिव सिंह यादव60 साल निवासी स्वास्थ्य केन्द्र के बाजू थाना विधानसभा आरोपी रोहित निषाद  उम्र 35 साल निवासी लालपुर भाठापारा रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 पौवा देशी शराब कीमत  15,000 रूपए जप्त को जब्त किया।

थाना गोबरानवापारा क्षेत्र में आरोपी रितेश जांगड़े उम्र 19 साल निवासी सतनामी पारा वार्ड नंबर 8 गोबरानवापारा को अवैध रूप से शराब के बेचते  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 390रूपए और कीमत  2,190 रूपए का शराब जब्त किया

थाना अभनपुर क्षेत्र में आरोपी खेलन रात्रे उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 9 सतनामी पारा पिपर छेड़ी को अभनपुर में अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा।

थाना खरोरा क्षेत्र में आरोपी खुमेन वर्मा उम्र 33 साल निवासी बस स्टैंड के पास ग्राम सारागांव थाना खरोरा, आरोपी हरजिंदर सिंह उम्र 38 साल पता सन्नी ढाबा के पास खरोरा थाना खरोरा तथा आरोपी राजेंद्र बंजारे उम्र 34 वर्ष निवासी रावनभाठा, ग्राम केशला थाना खरोरा को अवैध रूप से शराब की बेचने के मामने में गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 54 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 13,750 रूपए कीमत 6,600 रूपए।

थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा थाना मौदहापारा क्षेत्र में आरोपी फिरोज खान उम्र 50 साल निवासी मौदहापारा रायपुर को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 पौवा अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम कीमती 3,600रूपए किया।

थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह स्थित एक्सप्रेस वे चूनाभठ्ठी पास आरोपी गोपाल बेसरा पिता बाबूलाल बेसरा उम्र 32 साल निवासी कलिंग नगर गुढिय़ारी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 34 पौवा देशी शराब कीमत 3,740 रूपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

होली पर शराब की ओवर रेटिंग

होली आते ही शराब दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। रविवार और सोमवार को शहर के शराब दुकानों में होली का असर देखने को मिला। शहर के कई प्रीमियम और देशी विदेशी शराब दुकाने जहां शराब की ओवहर रेटिंग किया जा रहा है। वहीं शराब दुकानों में होली आते ही आव्हररेट पर बिकने शुरू हो गए है। पूछने पर हाकरों का कहना है कि भाई होली सब मनाते हैं, हमें भी मनाने दो।  जानकारों का कहना है की होली आते ही शराब दुकानों में मनमानी शुरू हो जाती है। शराब की (बोतल)एमआरपी से 20-30 रूपए अतिरिक्त दामों में बेचा जा रहा है। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अब उनसे विवाद कौन करे।  और जिनको लेना है वो तो दाम कम हो या जादा खरीद ही लेता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news