रायपुर

गड़रिया समाज में होली मिलन के साथ पदाधिकारियों का गठन
06-Mar-2023 6:48 PM
गड़रिया समाज में होली मिलन के साथ पदाधिकारियों का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। झाड़े गड़रिया धनगर समाज के मुख्यालय बोरिया खुर्द में जागरूक महिलाओं ने महिला प्रकोष्ठ की प्रतिनिधि मंडल का गठन कर अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन का आयोजन किया।

गठन प्रक्रिया में रायपुर व दुर्ग संभाग के सौ से अधिक मातृशक्तियों ने अपनी भागीदारी दी। सामाजिक उत्थान की चर्चा में अनेक महिलाओं ने अपने मुक्तकंठ से अपने विचारों को समाज के सामने व्यक्त किए। ग्राम काटाठीह से उमाबाई धनगर अध्यक्ष, जमराव जिला दुर्ग से, डूकेश धनगर, उपाध्यक्ष बोरिया खुर्द से, सत्यभामा धनगर प्रमुख सचिव, यशोदा धनगर व ज्योति धनगर सहसचिव एवं सुधाबाई धनगर कोषाध्यक्ष बनाए गए।

क्षेत्रीय पदाधिकारियों में नीशु धनगर, लेखनी धनगर, उर्मिला बाई, पुष्पा, चमेली बाई व अन्य महिला सदस्यगण शामिल हैं।

मनोनीत उपरांत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती उमाबाई ने उपस्थित महिला जनसमूह को धन्यवाद देते हुए कहा- निष्ठापूर्वक समाज की सेवा आप सभी के सहयोग से संभव हो पाएगा, क्योंकि यह सामूहिक भार है इसे हम सबको मिलकर करना होगा।

मनोनीत सभी सदस्यों को समाज के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद धनगर, सचिव नरेन्द्र निव्हल, कृपाराम धनगर, रामरतन, दयाराम, लालचन्द्र, शंकर लाल धनगर, कैलाश, सुनील पाटील, राकेश बिटे, रेशम धनगर, हिम्मत लाल, नंदलाल आदि ने शुभकामना दी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 18-19 मार्च को आयोजित वार्षिक सम्मेलन में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व समाज में प्रमुखता से भागीदारी निभाने वाली राष्ट्रीय, जिला व ब्लॉक स्तर में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जावेगा।

उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी भोजराज धनगर व देवेन्द्र धनगर ने विज्ञप्ति में दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news