दुर्ग

बढ़ती महंगाई व रसोई गैस की कीमत वृद्धि, पीएम का पुतला फूंका
06-Mar-2023 7:06 PM
बढ़ती महंगाई व रसोई गैस की कीमत वृद्धि, पीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 6 मार्च। देश में बढ़ती हुई महंगाई और रसोई गैस की कीमत वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

शनिवार को शाम 6 बजे नगर निगम रिसाली के आजाद मार्केट चौक रिसाली पुलिस बिटबॉक्स के पास युवा कांग्रेसी  कार्यकर्ताओं ने दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उबारन टंडन के नेतृत्व में रसोई गैस की कीमत वृद्धि के खिलाफ जम कर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए माननीय नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण  युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उबारन टंडन ने कहा कि त्यौहार से पहले ही रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर केंद्र की मोदी सरकार ने आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। साथ ही त्यौहार का रंग पूरी तरह से फीका कर दिया है। बढ़ती महंगाई से  हर वर्ग  के लोग त्रस्त है। बढ़ती हुई महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने पर आगे भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

उबारन टंडन ने कहा कि हम हर स्तर पर केन्द्र सरकार तक ये बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण जनता कितनी त्रस्त हो चुकी है।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समीर मूर्ति,देवेंद्र खुटेल,ललित रामटेक, थमेश साहू,  सूरज साव, राहुल कामले, संदीप भारती, सम चंद्राकार, अल्ताफ गनी, फरदीन रजा, प्रवीण ठाकुर, विशाल यादव, लक्की, शप्निल जैन,दयाशकर ,सौदागर,राहुल,अमन वा युवा कॉग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news