दुर्ग

सऊदी में दुर्ग के एक व्यक्ति सहित भारत के 4 बंधक
07-Mar-2023 1:13 PM
सऊदी में दुर्ग के एक व्यक्ति सहित भारत के 4  बंधक

परिजनों ने लगाई वापसी के लिए प्रशासन से गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग, 7 मार्च।
दुर्ग जिले की एक व्यक्ति सहित अलग-अलग राज्यों के 4 लोगों को सऊदी अरब के दमन स्थित कंपनी में बंधक बना लिया गया है। बंधक बनाए गए लोगों ने वीडियो कॉलिंग और पत्र लिखकर भारत वापसी की गुहार लगाई है। बंधक बनाए गए लोगों में दुर्ग के गोपाल सिंह साहू सहित दूसरे राज्यों के गौतम यादव, हेम प्रताप पटेल और एक अन्य शामिल हंै।

जिला के ग्राम डोमा निवासी गोपाल साहू (56) ने काम के तलाश में कुरूद निवासी नीरज सोनी से मुलाकात की नीरज ने 1 लाख रुपए लेकर उसे सऊदी भेजा, सउदी पहुंचने पर पता चला कि कर्मचारियों से अमानवीय व्यवहार लिया जाता है।
सोने खाने का कोई ठिकाना नहीं है। लगातार 18 से 20 घंटे कार्य करवाया जाता है, जो कर पाना संभव नहीं है। गोपाल ने वापस जाने की बात कही तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और वहाँ के कंपनी के प्रबंधक ने वापस जाने के एवज में एक लाख रुपए माँग की गोपाल ने परिजनों से एक लाख ट्रांसफर द्वारा मंगा कर दिया तो भी उसे वापस जाने नहीं दिया जा रहा है, जिसका गोपाल ने वीडियो भी जारी किया। गोपाल के साथ वहाँ अन्य राज्य के चार लोग भी बंधक है। वीडियो के माध्यम से वापसी के लिए मदद की फरियाद की है।

परिजन हताश होकर युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नितेश साहू को घटना बताई। नितेश ने उक्त विषय को लेकर परिजनों के साथ जनदर्शन में निवेदन किया है साथ ही एक आवेदन राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को भी सौंपा है। राज्य सभा सांसद ने उक्त विषय के संबध में चि_ी विदेश मंत्रालय को लिखी है ताकि गोपाल की सकुशल वापसी छत्तीसगढ़ हो सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news