दुर्ग

सामान्य प्रशासन की बैठक में गिरते भूजल स्तर पर चर्चा
07-Mar-2023 2:30 PM
सामान्य प्रशासन की बैठक में गिरते  भूजल स्तर पर चर्चा

दुर्ग, 7 मार्च। जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य प्रशासन की बैठक  जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मौजूद सदस्यों ने विभिन्न ग्रामों में गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त की किसके लिए निस्तारी तालाबों में तत्काल पानी भरे जाने की मांग की गई। सदस्य योगिता चंद्राकर ने विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना का मुद्दा उठाया। इस पर योजना के तहत प्राप्त राशि कहां-कहां पर किस काम में खर्च किए गए इसकी भी जानकारी जनपदों से मंगाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 15 वें वित्त के ब्याज से प्राप्त राशि को लेकर भी चर्चा करते हुए इस पर खर्च की अनुमति चाही गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने नरवा योजना के तहत चेक डेम जीर्णोद्धार का मामला उठाते हुए कहा कि जहां पर नाला काफी चौड़ा है वहां भी छोटे चेक डैम ग्राम अरमरी, जरवाय एवं आगेसरा में इसी प्रकार चेकडेम बनाए गए है। उन्होंने कहा कि नाला के चौड़ाई के हिसाब से चेकडेम बनाया जाना चाहिए तभी इसका लाभ लोगों को मिल सकता है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, सदस्य पुष्पा भुनेश्वर यादव, शमशीर कुरैशी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सदस्यों द्वारा मनरेगा के तहत आधार कार्ड लिंक के माध्यम से मजदूरों का भुगतान की बात कही। इस पर अधिकारी द्वारा बताया गया सभी मजदूरों का बैक के खातों में आधार कार्ड लिंक का कार्य किया जा रहा है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news