रायपुर

40 लाख की ठगी का फरार एरिया क्रेडिट मैनेजर गिरफ्तार
07-Mar-2023 3:52 PM
40 लाख की ठगी का फरार एरिया क्रेडिट मैनेजर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। 
लाखों रूपए ठगी कर  चिटफंड कंपनी के फरार  एरिया क्रेडिट मैनेजर बसंत साहू गिरफ्तार कर लिया गया है।
गंज पुलिस ने बताया कि अभिजीत चक्रवर्ती  इन्डोस्टार कैपिटल फायनेंस लिमिटेड की रायपुर शाखा में डिविजनल मैनेजर है। यह कंपनी वाहन आदि के फायनेंस का कार्य करती है। कंपनी ने रायपुर शाखा में एरिया क्रेडिट मैनेजर के रूप में बसंत साहू को नियुक्त किया था।

बसंत साहू ने ग्राहक सीताराम गुप्ता के फायनेंसशुदा वाहन की किश्त का भुगतान न करने पर कंपनी द्वारा ग्राहक सीताराम गुप्ता का वाहन जप्त किया था।  बसंत साहू ने  कम्पनी को जानकारी दिए बिना ग्राहक की बकाया किश्त शेष होने के बावजूद ग्राहक को उसकी फायनेंसशुदा वाहन रिलिज कर एन.ओ.सी जारी कर दी गई। बसंत साहू द्वारा मातारानी ट्रांसपोर्ट के संचालक रजत अग्रवाल के साथ मिलकर ग्राहक सीताराम गुप्ता के फायनेंसशुदा वाहन को चोलामण्डलम फायनेंस कम्पनी में गिरवी रखकर 16 लाख रूपये का लोन ले लिया। बसंत साहू के संबंध में जांच पड़ताल एवं उससे पूछताछ करने पर बसंत साहू द्वारा अन्य 6 ग्राहकों के फायनेंस की बकाया राशि जमा ना होने पर भी उनके नाम से एन.ओ.सी जारी कर दी एवं कुछ ग्राहकों से आरोपी बसंत साहू ने अलग अलग अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराकर कुल 40 लाख रूपये गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया है। इस प्रकार बसंत साहू एवं रजत अग्रवाल द्वारा मिलकर कुट रचित दस्तावेज जारी कर कंपनी के साथ 40 लाख रूपये की ठगी की गई। इस पर  गंज पुलिस ने  धारा 420, 408, 467, 468, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।

बसंत साहू ठगी  के बाद से  फरार  था। जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
41 साल निवासी ग्राम गोडम एवं सारंगढ़ बीएसएनएल ऑफिस के पास हीरो शो रूम के बगल रायपुर रोड सारंगढ़ हाल पता ग्राम डीपापारा सण्डा  बरमकेला  सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी है।अन्य आरोपी रजत अग्रवाल पूर्व में जमानत पर रिहा हो चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news