रायपुर

हुडदंगियों पर बाज की नजर, 50 चौक- चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस,हेल्प लाइन जारी
07-Mar-2023 3:53 PM
हुडदंगियों पर बाज की नजर, 50 चौक- चौराहों  पर तैनात रहेगी पुलिस,हेल्प लाइन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। 
राजधानी में होली पर हुड़दंग करने वालों पर लगाम लगाने बाज अभियान की शुरूआत सोमवार से हो चुकी है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर हुडदंग करने वालों पर कार्रवाई करने बाज बाज स्क्वॉड बनाया है। इसमें थाना और एंट्री क्राइम एंड साइबर यूनिट के स्पेशल जवानों को रखा गया है। स्क्वॉड शहर में लगातार घूम -घूम कर सडक़ और कॉलोनी के भीतर हुडदंग करने वालों की धरपकड़ की जा रही है।

इधर सडक़ पर भी पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शहर में जांच के लिए 50 फिक्स पाइंट बनाया गया है। जहां 24 घंटे जांच चल रही है। शहर आने-जाने वाली एक-एक गाडिय़ों को रोककर जांच की जा रही है। कारों की डिक्की खोलकर देखा जा रहा है। तीन सवारी, बिना नंबर, बिना दस्तावेज और नशे में गाड़ी चलाने वालों की गाडिय़ां जब्त की जा रही है। इन गाडिय़ों को त्योहार के बाद कोर्ट से छुड़वाना होगा।

त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस शहर में छापेमारी शुरू कर दी है। घर से गुंडा, बदमाश, वारंट और चाकूबाजी को उठाया जा रहा है। पुलिस बदमाशों को कोर्ट पेश कर जेल भेज रही है। त्योहार के बाद ही वे जेल से छूट पाएंगे। कार्रवाई के लिए सभी थानों में दो-दो टीम बनाई गई है। इसमें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी लगाया गया है। जो शहर में अड्डेबाजी और नशा करने वालों को पकड़ रहे हैं।

शहर के 50 चौक-चौराहों और सडक़ों पर पुलिस की जांच शुरू हो गई है। तीन शिफ्ट में पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई जा रही है। त्योहार में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले और ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों को जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। पटाखे की आवाज वाले सायलेंसर को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। ऐसी गाडिय़ों से सायलेंसर निकाला जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 94791-91234 जारी किया है। इसमें लोग शिकायत कर सकेंगे।

94791-91099 पर कॉल
पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उसमें कॉल करते ही पुलिस पांच मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। त्योहार पर थाना के अलावा 600 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। हर थाना क्षेत्र में दो-दो पेट्रोलिंग घूमेगी। सभी अधिकारियों को अलग से टीम दी गई है। त्योहार की सुरक्षा और कार्रवाई के लिए आधा दर्जन स्क्वॉड बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news