रायपुर

प्रगतिशील यादव महासंघ का नवाचार महिलाओं के लिए कैंसर अवेयरनेस सेमिनार
13-Mar-2023 8:52 PM
प्रगतिशील यादव महासंघ का नवाचार महिलाओं के लिए कैंसर अवेयरनेस सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। सामाजिक सरोकार की सेवायात्रा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने रविवार 12 मार्च 2023 को विश्व महिला दिवस के अवसर पर वृंदावन हॉल में महिलाओं के लिए कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया। समारोह की मुख्य अतिथि मित्तल हॉस्पिटल पंडरी की डायरेक्टर, डॉक्टर सुमन मित्तल ने महिलाओं को होने वाले स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर के कारण एवं निदान पर विस्तृत जानकारी देते हुए नारियों को उनके दुष्प्रभाव से सजग और सतर्क रहने की सलाह दी। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर लयूनिक यदु एवम विशेष अतिथि डॉक्टर निशा यदु ने पुरुषों को तंबाकू के सेवन से होने वाले मुख कैंसर के भयावह खतरे से आगाह किया ।।

महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि दुर्ग से पधारी विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नम्रता यादव ने कहा की जीवन शैली में बदलाव तथा सावधानी ही सुरक्षा के  मूलमंत्र से कैंसर जैसी जानलेवा से निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू यदु, ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु एवं ठेठवार यादव समाज रायपुर राज की महासचिव श्रीमती केसरी यदु को सम्मानित करते हुए प्रयासम की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अरुणा यादव एवम सांस्कृतिक सचिव श्रीमती स्मिता रजनीश यादव ने समस्त सन्नारियों को शक्तिरुपा बताया ।

विश्व महिला दिवस के उमंग और उल्लासमय माहौल में उपस्थित सभी उम्र की बालिकाओं और वामाओं यथा श्रीमती लक्ष्मी यादव, शीला यदु, सोनिया यादव, नेहा यादव, कमलेश यदु, सुनीता यादव, गंगोत्री यदु, किरण यादव, सरिता यदु, मिलन यादव, विद्या यादव, मनीषा यदु आदि ने अजेय नारी 9 आराध्य नारी का उदघोष किया तथा संकल्प पारित किया कि हम अन्य महिलाओं को भी कैंसर के संभावित खतरों की सूचना देकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम को अभिनव आयाम देने में अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर यादव, उप महासचिव रविंद्र सिंह यादव, सहायक महासचिव श्री राजेश यादव, उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव, शशिकांत यादव, कमल सिंह यादव, सचिव अशोक यादव, अजय यादव, रामकुमार यादव, मीडिया प्रभारी श्रीकांत यादव, जनसंपर्क प्रभारी  देव यादव आदि अन्य पदाधिकारी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया। मंच संचालक की भूमिका बखूबी निभाते हुए रजनीश यादव ने रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा आभार प्रदर्शन डॉक्टर प्रतीक्षा यादव ने किया। राष्ट्रगान और जय यादव जय माधव के नारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news