दुर्ग

मिनीमाता की 110वीं जयंती मनी
14-Mar-2023 2:37 PM
मिनीमाता की 110वीं जयंती मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 14 मार्च।
नगर पंचायत उतई व ग्राम डूमरडीह के सतनामी समाज के लोग व नगर पंचायत उतई के जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत डूमरडीह उतई मिनी माता चौक स्थित छत्तीसगढ़ की प्रमथ महिला सांसद ममतामयी मिनी माता की मूर्ति पर विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्प माला अर्पित कर मनाया गया।

 ममतामयी मिनीमाता द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को और उनके विचारों को याद करते हुए वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति उतई के अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने कहा कि ममतामयी मिनीमाता ने न सिर्फ सतनामी समाज अपितु बाबा गुरुघासीदास जी के सामाजिक समरसता के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समस्त मानव समाज के उत्थान एवं महिलाओं के तत्कालीन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण कार्य किया गया था।

उस समय में महिलाओं के शिक्षा एवं सामाजिक जीवन का स्तर बहुत ही दयनीय थी ऐसे समय में सांसद जैसे पद तक पहुँचना और इस दिशा में समाज सेवा का कार्य जो उन्होंने किया वो अनुकरणीय एवं आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने वाली है। उनके द्वारा किए गए कार्य न सिर्फ प्रदेश अपितु पूरे देश को गौरान्वित करती है।  नगर पंचायत उतई के पार्षद प्रहलाद वर्मा, वीरेंद्र गोस्वामी, सूरता सिंह ,राकेश साहू, सरपंच ठाकुर साहब उपसरपंच महेश कौशिक, एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू, सामाजिक कार्यकर्ता गण सत्य प्रकाश कौशिक, लोकेश जोशी,कुंदन मधुकर,ओमकार चतुर्वेदी, उमेश पाटिल, धनंजय कुर्रे उमेश कोसरे,योगेश मांडले, डुमरडीह के पंच धर्मेंद्र जांगड़े, पंच गण अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक महिलाएं उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news