दुर्ग

हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षा शुरू
14-Mar-2023 2:48 PM
हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 मार्च।
हेमचंद यादव विवि की वार्षिक परीक्षा स्नातक स्तर के तृतीय वर्ष की परीक्षा के साथ आरंभ हुई। आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 44 हजार परीक्षार्थियों में से  तीनों पालियों को मिलाकर 2722 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन पालियों में होने वाली ये परीक्षा 13 मई तक जारी रहेंगी। परीक्षा के प्रथम दिन विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, आरके चौहान एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने विवि से संबद्ध अनेक परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित मिली। यह निरीक्षण स पूर्ण परीक्षा के दौरान जारी रहेगा। आज निरीक्षण किये गये सभी महाविद्यालयों में प्राचार्यगण उपस्थित थें। इन महाविद्यालयों में शासकीय वी.वाय.टी. पीजी कॉलेज दुर्ग, शासकीय वा. वा. पाटणकरण कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग, भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर 9 भिलाई, सेठ आर. सी. एस. कॉलेज, दुर्ग, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई, शामिल थे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षाओं के संचालन एवं उत्तरपुस्तिका संग्रहण से संबंधित विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक विवि में कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने ली। बैठक में कुलपति ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर आवश्यकतानुसार तीनों पालियों में परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करें। कुलपति ने भिलाई दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, बालोद के परीक्षा केन्द्रों के भी सघन निरीक्षण के निर्देश दिए।

कुलपति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले सप्ताह तक संग्रहित हो चुकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विशेषज्ञ प्राध्यापकों से कराना सुनिश्चित करें। डॉ. पल्टा ने विवि संग्रहण केन्द्र हेतु आवश्यक विभिन्न प्रपत्रों एवं मूल्यांकनकर्ताओं के शीघ्र  पारिश्रमिक भुगतान किये जाने के भी  निर्देश दिये।

बैठक के दौरान कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल, वित्त अधिकारी सुशील गजभिये, उपकुलसचि आर. के. चौहान, सहायक कुलसचिव डॉ. सुमीत अग्रवाल, दिग्विजय कुमार ने परीक्षाओं के संचालन एवं उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news