दुर्ग

द्वारी बाई लेखवानी के निधन के बाद नेत्रदान
14-Mar-2023 3:17 PM
द्वारी बाई लेखवानी के निधन के बाद नेत्रदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 मार्च।
दुर्ग के प्रतिष्ठित चार्टेड एकाउंटेट संत कवंर राम नगर निवासी श्रीचंद लेखवानी की माताजी द्वारी बाई लेखवानी के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान सम्पन्न हुआ। 

माताजी के निधन के पश्चात लेखवानी परिवार के श्री चंद लेखवानी, लख्मी चंद लेखवानी,श्रवण लेखवानी,पुष्पा जसवानी, लीला केसवानी, सरला केसवानी, कृष्णा, रेखा, कंचन, प्रियेश,मोहित, रोहित, रचित, पायल जाग्रति, महक सभी की सहमति से नेत्रदान करने का निर्णय लिया व नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से नेत्रदान करवाने हेतु आग्रह किया।

 नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, रितेश जैन लेखवानी जी के निवास पर पहुंचे व प्रक्रिया प्रारम्भ की। दुर्ग जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ जे पी मेश्राम व डॉ संगीता भाटिया के निर्देश पर नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक,अरुण सिंह,शत्रुहन सिन्हा,विवेक सोनी ने कॉर्निया कलेक्ट किया व उसे सुरक्षित रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। 

श्री चंद लेखवानी ने कहा, उनकी माताजी के स्वर्गवास से पूरा परिवार सदमे में है, किन्तु माताजी के नेत्रदान से दो परिवारों को नई रौशनी व नया जीवन मिलेगा ये माताजी के सत्कर्मों के फल है उनके नेत्रदान हमारे परिवार को सदा प्रेरणा देते रहेंगे। 

कुलवंत भाटिया ने कहा लेखवानी परिवार शहर के प्रतिष्ठित परिवार है अत:  लेखवानी परिवार के नेत्रदान के निर्णय से समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी व लोग प्रेरणा लेंगे, राज आढ़तिया ने कहा परिवार के मुखिया के निधन के पश्चात लेखवानी परिवार ने स्वस्फूर्त नेत्रदान का  निर्णय लिया जो की एक साहसिक निर्णय है हमारी संस्था की ओर से लेखवानी परिवार को साधुवाद है।

रितेश जैन ने कहा  यदि भविष्य में  कोई देहदान व नेत्रदान, रक्तदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9826156000 , 9301219898  नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, विकास जायसवाल मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सूरज साहू, संतोष राजपुरोहित, चेतन जैन, दीपक बंसल,जितेंद्र कारिया, अभिजीत पारख, सपन जैन, मोहित अग्रवाल ने लेखवानी परिवार के निर्णय का स्वागत किया व साधुवाद दिया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news