दुर्ग

सीएमओ एडिटोरियम में एचआईवी एक्ट पर कार्यशाला
14-Mar-2023 3:45 PM
सीएमओ एडिटोरियम में एचआईवी एक्ट पर कार्यशाला

भिलाई नगर, 13 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम एवं जिला एड्स नियंत्रण नोडल डॉ. अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में 13 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागृह में एचआईवी एवं एड्स एक्ट 2017 अधिनियम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव को रोकने एवं एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उनके अधिकारों की जानकारी एवं लोकपाल के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किस प्रकार किया जा सकता है, विषय पर जानकारी दी गई।

एचआईवी एवं एड्स एक्ट 2017 अधिनियम एवं लोकपाल के माध्यम से किस प्रकार एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अपनी शिकायत किस प्रकार संबंधित अधिकारी तक पहुंचा सकता है और किस प्रकार कानून का लाभ उठा सकते है, इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सभी आईसीटीसी, एआरटी, एसटीआई एवं अहना कार्यक्रम लक्ष्यगत हस्तशिल्प कार्यक्रम लिंगवर्कर स्कीम कार्यक्रम के परामर्श दाता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news