रायपुर

अवैध वसूली करने वाले बस ऐजेंटों पर पुलिस की कार्रवाई 9 धरे गए
14-Mar-2023 6:38 PM
अवैध वसूली करने वाले बस ऐजेंटों पर पुलिस की कार्रवाई 9 धरे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। भाठागांव के पास स्थित नए बस स्टैड में आये दिन यात्रियों से बस ऐजेंटों और हॉकर  यात्रा टिकट देने के नाम पर अवैध वसूली  करने और मनमाना किराया वसूली कर , यात्रियों को हमसे टिकट क्यों नहीं लेते हो कहकर दुर्व्यवहार करने के साथ ही कई यात्रियों के साथ गाली गलौच किए जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास टेबल कुर्सी लगाकर अवैध रूप से यात्रियों का टिकट काटकर वसूली करने वाले ऐजेंट,हॉकरों पर कार्रवाई की है। मामले का गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर टिकरापारा पुलिस की टीम ने बस स्टैण्ड में ऐसे 9 बस एजेंटों व हॉकरों को चिन्हांकित कर पकडक़र उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही थाना प्रभारी द्वारा अन्य बस एजेंटो को सख्त हिदायत दिया गया कि किसी भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार व उन्हें किसी प्रकार से परेशान करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news