दुर्ग

उल्टी-दस्त के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य टीम पहुंची, परीक्षण कर दी दवा
15-Mar-2023 3:00 PM
उल्टी-दस्त के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य टीम पहुंची, परीक्षण कर दी दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 मार्च।
वार्ड 38 मीलपारा वार्ड दुर्ग में उल्टी-दस्त के प्रकरण मिलने की सूचना स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन कॉर्डिनेटर के माध्यम से 14 मार्च को सूचना प्राप्त हुआ था। डॉ. जेपी मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार डॉ. सीबीएस बंजारे जिला नोडल अधिकारी, आईडीएसपी एवं रितीका सोनवानी, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट द्वारा संक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। 

पीडि़त व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अवगत कराया गया कि बुखार, उल्टी-दस्त, दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार करायें एवं स्वास्थ्य लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उल्टी-दस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जा रहा है कि पानी उबालकर पीयें, ओआरएस घोल का सेवन करें, अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें। पीडि़त मरीज को पौष्टिक आहार दें, पूरी नींद लेने दें, शरीर को क्रियाशील रखें, ठंडी हवा दें एवं शुद्ध पेयजल अधिक से अधिक दिया जाना चाहिए, आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें। इस हेतु नगरीय निकाय को नालियों की साफ.सफाई एवं मलेरिया विभाग को छिडक़ाव किये जाने तथा शुद्ध पेयजल हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से निरन्तर समन्वय बनाया जा रहा है। मितानिन व संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करा दी गई है। वतर्मान में स्थिति नियंत्रण में है एवं पीडि़त व्यक्ति घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

प्रमुख रूप से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार व उल्टी दस्त की शिकायतें मिलती है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news