दुर्ग

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के लिए पुरस्कृत दुर्ग के 11 बच्चों का एनएमएमएसई में चयन
15-Mar-2023 3:27 PM
राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के लिए पुरस्कृत दुर्ग के 11 बच्चों का एनएमएमएसई में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 मार्च।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से स्वच्छ विद्यालय के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर दो बार पुरस्कृत धमधा विकासखण्ड की शासकीय मिडिल स्कूल पोटिया ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य सूची में अपना लोहा मनवाया है। यहाँ से कुल 11 बच्चों अंकित कुमार,  खेमचंद यादव, संदीप कुमार, युगल किशोर साहू, युवराज साहू, भारती निर्मलकर, कशिश, लिलेश्वरी, पायल, शारदा और तारणी का चयन एनएमएमएसई में हुआ है।

ज्ञात हो कि स्कूल के शिक्षक मंजूषा डोंगरे एवं पवन सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ शिक्षिका रुक्मणि सोरी के अनुभव और प्रधान पाठिका दीपा आर्य के कुशल प्रबंधन एवं संचालन से विद्यालय के लिए सफलता की यह अटूट परम्परा अनवरत 10 वर्षों से जारी है। इस उपलब्धि से चयनित विद्यार्थियों को अब कक्षा बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news