दुर्ग

23 को दिखेगा वतनपरस्ती का जज्बा
15-Mar-2023 3:37 PM
23 को दिखेगा वतनपरस्ती का जज्बा

 हिन्द सेना का अमर क्रांतिवीरों के शहादत ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 मार्च।
जन, समाज और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित युवाओं का राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन हिन्द सेना 23 मार्च को अमर सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर देश भर में देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान देश के अनेक जिलों में वतन परस्ती का जोशीला जज्बा देखने को मिलेगा।

हिन्द सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य ने कहा कि हमारे देश भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, खुदीराम बोस समेत अनेक सपूतों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। अंग्रेजों की नाक में दम कर देने वाले भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अंग्रेज सरकार ने फांसी पर लटका दिया था। हिन्द सेना इन वीर सपूतों के देश के प्रति योगदान को जन-जन तक पहुंचाने तथा नई पीढ़ी को जागरूक करने हिन्द सेना हर साल 23 मार्च को देश के?समस्त राज्यों में देशभक्ति पूर्ण तथा समाज सेवा एवं जन सेवा के कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष भी देश के समस्त राज्यों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 23 मार्च को सुबह से ही हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने प्रभार वाले जिलों, एवं शहरों तथा कस्बों में देशभक्ति रैलियां निकालेंगे। सर्व धर्म प्रार्थना सभाएं की जाएंगी तथा दरिद्र नारायण की सेवा के लिए अन्न दान तथा स्वास्थ शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

श्री वैद्य ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हिन्द सेना द्वारा देश के बुदधिजीवीयों व प्रबुद्धजनों के सहयोग से क्रांतिकारियों के देश के प्रति योगदान पर तथा देश की एकता-अखंडता के लिए आम लोगों की जिम्मेदारी विषय देश के अनेक जिला मुख्यालयों में विचारगोष्ठीयों का आयोजन भी किया जाएगा। इन गोष्ठियों में उद्योगपति, शिक्षाविद, वकील, इंजीनियर, राजनीतिज्ञ, विद्यार्थी, अपने-अपने क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ चुकीं महिलाएं, विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफ़ेसर भाग लेंगे। अन्नदान चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को भोजन व चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चिकित्सा शिविरों में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। श्री वैद्य ने युवाओं, महिलाओं, मजदूरों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों से आयोजनों का लाभ लेने की अपील की है।दिवस पर देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news