दुर्ग

मिलपारा में दस्त के मरीज मिलने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे महापौर व आयुक्त महापौर के निर्देश पर निगम का अमला डोर-टू-डोर पहुंचा
16-Mar-2023 3:08 PM
मिलपारा में दस्त के मरीज मिलने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे महापौर व आयुक्त महापौर के निर्देश पर निगम का अमला डोर-टू-डोर पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मार्च
। नगर निगम वार्ड 38 मीलपारा वार्ड दुर्ग में दस्त के केस मिलने की सूचना पर महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। पीडि़त व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अवगत कराया गया कि बुखार, उल्टी-दस्त, दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार करायें एवं स्वास्थ्य लाभ लें। 

महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को मुनादी के माध्यम से दस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जा रहा है कि पानी उबालकर पीयें, ओआरएस घोल का सेवन करेंए अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें। पीडि़त मरीज को पौष्टिक आहार दें, पूरी नींद लेने दें, शरीर को क्रियाशील रखें, ठंडी हवा दें एवं शुद्ध पेयजल अधिक से अधिक दिया जाना चाहिए,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा क्षेत्र के आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें। 

इस हेतु विभाग अधिकारी को नालियों की साफ-सफाई एवं मलेरिया विभाग को छिडक़ाव किये जाने तथा शुद्ध पेयजल हेतु विभाग से निरन्तर समन्वय बनाया जा रहा है। मितानिन व संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करा दी गयी है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं पीडि़त व्यक्ति घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रमुख रूप से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार व दस्त की शिकायतें मिलती है। महापौर ने निगम स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं निगम सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया। 

महापौर ने टीम को डायरिया के रोकथाम अभियान चलाने के विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में निगम महापौर और आयुक्त ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर प्रभावितों का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने पूरे एरिया का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। दस्त से प्रभावित होने की सूचना के आधार पर सर्वेक्षण टीम लगातार लोगों को पानी उबालकर पीने तथा जल जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताते हुए जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं आसपास के मोहल्ले में सेवन कर रहे बोर के पानी का सैंपल लेकर जांच हेतु लैब भेजा गया है। घरों में ओआरएस पैकेट वितरण किया जा रहा है। डायरिया से निपटने के लिए निगम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला हर संभव प्रयास इस क्षेत्र में कर रहा है। महापौर व आयुक्त ने व्यक्ति से मुलाकात की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news