दुर्ग

ट्रक पलटने से 3 लोग घायल, 1 अस्पताल में भर्ती
16-Mar-2023 4:44 PM
ट्रक पलटने से 3 लोग घायल,  1 अस्पताल में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 मार्च। ट्रक पलट जाने से उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए, एक घायल को अधिक चोट आने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

प्रार्थी नागेश्वर निषाद ग्राम अछोटी भाटापारा चौकी अंजोरा निवासी है। वह जिंदल राइस मिल चंदखुरी में सौरभ अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। 13 मार्च की सुबह वह ट्रक को लेकर धान लेने ग्राम सेवता टोला डोंगरगढ़ गया हुआ था। वहां पर लव कुमार साहू एवं लोकेश कुमार साहू भी अपनी-अपनी ट्रक लेकर धान भरने के लिए ग्राम सेवता पहुंचे हुए थे। इन लोगों की वाहन को वेर्टिंग में रख दिए जाने के कारण यह सभी लोग ट्रक को ग्राम सेवता में छोडक़र रानी सती ट्रांसपोर्ट के ट्रक के चालक धर्मेंद्र यादव के साथ ट्रक में वापस लौटने लगे। ट्रक में धान लोड किया गया था। प्रार्थी नागेश्वर निषाद व दोनों अन्य ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव की ट्रक में बैठ कर लौट रहे थे। इसी दौरान में महमरा मोड़ तिराहा के पास तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाए जाने के करण धर्मेंद्र यादव ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ट्रक पलट गई। इससे प्रार्थी के पैर, सिर में गंभीर चोट आई तथा लव कुमार साहू तथा लोकेश कुमार साहू के भी सिर, पैर में चोट आई। ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद डायल 112 वाहन की मदद से सभी को शासकीय अस्पताल दुर्ग लाया गया जहां प्रार्थी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news