दुर्ग

भारती विवि में क्षमता निर्माण एवं शोध पर एक दिनी कार्यशाला
16-Mar-2023 5:27 PM
भारती विवि में क्षमता निर्माण एवं शोध पर एक दिनी कार्यशाला

दुर्ग, 16 मार्च। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में समाजकार्य विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डॉ. पूनम गुलालिया जो कि महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन, हैदराबाद में अकादमिक सलाहकार हैं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
 
आरंभ में प्रो. डी.सी. परसाई डीन इंजीनियरिंग ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. पूनम गुलालिया ने शोध के क्षेत्र में केस स्टडीज की भूमिका तथा इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने सामाजिक कार्य में केस स्टडीज और काउंसलिंग एवं नैदानिक योजना को केस स्टडी के द्वारा समझाया। उन्होंने यह भी समझाया कि रिसर्च के लिए फील्डवर्क बहुत आवश्यक होता है जहां व्यक्ति, समूह तथा समुदाय के साथ कार्य करना होता है। 

कार्यशाला के तकनीकी सत्र में प्रतिभागी विद्यार्थियों को चार-चार के समूह में बांटकर विभिन्न प्रकार की कौशल संबंधी गतिविधियां कराई गईं। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज की। कार्यशाला का शुभारंभ  डॉ. राजश्री नायडू ने किया तथा डॉ. निशा गोस्वामी, विभागाध्यक्ष समाजकार्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि शोध के क्षेत्र में कौशल विकास की भरपूर संभावनाओं को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जो कि लाभप्रद रही। 

समापन सत्र में विभिन्न प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भी कार्यशाला से संबंधित अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर डायरेक्टर शालिनी चन्द्राकर ने विद्यार्थियों एवं विभाग को बधाई दी और आगे ऐसे ही और कार्यक्रम के लिए उत्साहित किया। 

इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र स्वर्णकार, कुलसचिव भारती विश्वविद्यालय, डॉ. के.सी. दलाई डीन विधि संकाय, डॉ. कुबेर गुरूपंच, डॉ. के.सी. भगत, डॉ. स्वाति पांडे, डॉ. मुकेश कुमार रॉय, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news