दुर्ग

पंचायत सचिवों की हड़ताल, काम काज ठप
17-Mar-2023 2:36 PM
पंचायत सचिवों की हड़ताल, काम काज ठप

दुर्ग, 17 मार्च। पंचायत सचिवों में उनकी एकसूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग के संबंध घोषणा नहीं करने पर रोष व्याप्त है। आक्रोशित पंचायत सचिवों ने काम बंद कलम बंद हड़ताल शुरू कर दिया है। हड़ताली पंचायत सचिवों ने जनपद पंचायतों के सामने धरने पर बैठे रहे। इससे ग्राम पंचायतों में काम काज ठप हो गया है। धरने पर बैठे पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि छग के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिव का बजट 20023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था, किंतु बजट में पंचायत सचिव के शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है।

पंचायत सचिव संगठन की प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण के संबंध में 15 मार्च तक सकारात्मक पहल नहीं करने उन्होंने अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद मामले में कोई पहल नहीं होने के कारण छग में कार्यरत सभी पंचायत सचिव आज से सभी ब्लाक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर हैै।

धरना स्थल पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला सचिव शेषनारायण चंद्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष निमेश भोयर, धारेन्द्र देवांगन, राजेन्द्र वर्मा, राजकुमार, देवानंद निर्मलकर, युवराज साहू, कामिनी चंद्राकर, पूनम दुबे, कमला देवांगन, रेखा साहू, दिलीप देशमुख, शोभाराम सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news