दुर्ग

डेंगू मलेरिया, पीलिया जैसी बीमारी से बचने निगम अलर्ट, मच्छर उन्मूलन के लिए अभियान तेज
17-Mar-2023 2:53 PM
डेंगू मलेरिया, पीलिया जैसी बीमारी से बचने निगम अलर्ट, मच्छर उन्मूलन के लिए अभियान तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 मार्च। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने डेंगू, मलेरिया, पीलिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को गंभीरता से कार्य करने निर्देश दिए है।

इस कड़ी में  वार्ड  8 तकिया पारा और वार्ड नंबर 39 बैजनाथ पारा मे आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। वार्डो में चल रहे सफाई अभियान के दौरान सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्डों का फीडबैक लेते हुए मौके पर  निरीक्षण कर सफाई कमर्चारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के मौके पर पार्षद व एनआईसी सदस्य अब्दुल गनी मौजूद रहें। सफाई अभियान के साथ साथ निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया, इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल की सफाई खाली प्लॉट की सफाई कराई गई।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश वार्ड के नालियों की तले से सफाई एवं नाला-नाली के पास झाडिय़ों की कटाई, सफाई उपरांत परिवहन कचरे का झिल्ली, पन्नी बिनने का कार्य तालाब के चारों तरफ सफाई, झाडी कटाई एवं मच्छर उन्मूलन हेतु दवाई छिडकाव कार्य और मुक्कड़ की सफाईएसी एण्ड डी मलबे की सफाई बैनर पोस्टर हटाने का कार्य इसके साथ ही दीवारों पर चस्पा विज्ञापनों को हटाने का कार्य और गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से डेंगू मच्छरों के लार्वा को नष्ट करना आवश्यक है, ताकि यह मच्छर के रूप में तब्दील न हो पाए, इसलिए जलजमाव वाले स्थानों में मलेरिया ऑयल व मोबी ऑयल का उपयोग किया जा रहा है। कूलर, टायर, गमला एवं अन्य अनुपयोगी पात्रों में टेमीफास का उपयोग लार्वा को नष्ट करता है। जागरूकता अपनाते हुए सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोगए आसपास साफ-सफाई, पात्रों में एवं समीपस्थ स्थलों में जलजमाव न होने देना, आवश्यकता अनुसार टेमीफास का उपयोग मच्छर उन्मूलन में मददगार साबित होगा।

वार्डों में सफाई अभियान के दौरान टीम लार्वा की जांच भी की जा रही है। निगम व जिला हेल्थ की टीम मच्छर उन्मूलन के लिए मिलकर अभियान चला रही है। मच्छरों के उन्मूलन तथा लार्वा की समाप्ति के लिए अभियान तेज किया गया है। सफाई अभियान दौरान टेमीफास का छिडक़ाव, जन जागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण, कूलर, गमला, टायर एवं अन्य पात्रों की जांच, फागिंग, घरों के आसपास के क्षेत्र की नाली की सफाई,पीलिया एवं मलेरिया से पीडि़त की जानकारी आदि गतिविधियों   को सर्वे के दौरान विशेष अभियान चलाकर अंजाम दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news